होली पर घर जाने वाले यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे ने 04 मार्च से 08 (Holi Special trains) चलाने का ऐलान किया है. ये ट्रेनें कुल 16 फेरे लगाएंगी. ये ट्रेनें बांद्रा से देश के कई हिस्सों के लिए चलाई गई हैं. उत्तर रेलवे ने भी होली के लिए 16 नई ट्रेनें चलाई जाएंगी. ये ट्रेनें 430 फेरे लगाएंगी, जिससे यात्रियों को होली में सफर के दौरान कोई भी परेशानी न हो. बता दें इससे पहले भी इंडियन रेलवे ने होली पर कई बार यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं. रेलवे ने ये ट्रेनें नई दिल्ली, पटना, गया, वाराणसी, अम्बाला, सहारनपुर, बरौनी, लखनऊ और कटरा समेत कई बड़े शहरों में चलाने का ऐलान किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आनंद विहार से कटरा के लिए ट्रेन

आनंद विहार से कटरा जाने वाले यात्रियों को 12 मार्च 2020 तक सोमवार और गुरुवार के दिन ये स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. वहीं, वापस आने वाले यात्रियों को ट्रेन संख्या 04402, 3 से 13 मार्च 2020 तक मिलेगी. वापसी आने वाली ट्रेन मंगलवार और शुक्रवार के दिन कटरा से रवाना होगी. बता दें यह ट्रेन गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरपुर, सहारनपुर, यमुनानगर, जगाधरी, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी और उधमपुर स्टेशनों पर रुकेगी.

दुर्ग से पटना के लिए ट्रेन

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने होली पर घर जाने वाले यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने दुर्ग से पटना के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. ये ट्रेन गाड़ी संख्या 08295/08296 के तहत चलाई जाएगी.

 

ये होगा गाड़ी का शिड्यूल

ये गाड़ी संख्या 08295 दुर्ग - पटना  होली स्पेशल ट्रेन 08.03.2020 दिन रविवार को दुर्ग से शाम 4.15 बजे चलेगी और सोमवार रात 11.45 बजे पटना पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में ये ट्रेन गाड़ी संख्या 08296 पटना से दुर्ग के लिए 11.03.2020 को पटना से दोपहर 12.45 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 10.30 बजे ये ट्रेन दुर्ग पहुंचेगी.

 

रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी ये ट्रेन

ये ट्रेन रास्ते में रायपुर, भाटपारा, बिलासपुर, चंपा, रायगढ़, झरसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, मुरी, बोकारो स्टील सिटी, चंद्रपुर, गोमोह, कोडरमा, गया, जहानाबाद, पटना रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में 2AC क्लास का एक डिब्बा, 3AC के दो डिब्बे, स्लीपर क्लास के 14 डिब्बे और जनरल क्लास के दो डिब्बे होते हैं. इस ट्रेन में कुल 21 कोच होंगे.