मुंबई महानगर में 15 सितंबर को ट्रेन से सफर करने वाले पैसेंजर्स को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. पश्चिम रेलवे ने इस तारीख को माहिम और गोरेगांव स्टेशनों के बीच जम्बो ब्लॉक करेगा. इस दौरान कई ट्रेनों पर इसका असर देखने को मिल सकता है. पश्चिम रेलवे के मुताबिक, रेलवे इस दिन रेल ट्रैक, सिग्नलिंग मेंटेनेंस और ओवरहेड उपकरणों के मेंटेनेंस का काम-काज करेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलवे के मुताबिक, माहिम और गोरेगांव स्टेशनों के बीच अप और डाउन हार्बर लाइन पर सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम के 4:00 बजे तक के लिए जम्बो ब्लॉक करेगा. इस दौरान ट्रेनें कैंसिल रहेंगी. पश्चिम रेलवे ने जारी प्रेस रिलीज में कहा है कि ब्लॉक के दौरान हार्बर लाइन पर सभी गोरेगांव ट्रेन और सेंट्रल रेल की ओर जाने वाली हार्बर लाइन ट्रेनों के अलावा चर्चगेट-गोरेगांव की कुछ धीमा लाइन ट्रेनें भी कैंसिल रहेंगी. 

रेलवे के मुताबिक, इस बात की जानकारी सभी स्टेशन मास्टरों को दे दी गई है. रेलवे ने पैसेंजर्स से अनुरोध किया है कि 15 सितंबर को घर से निकलते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें ताकि आपको ज्यादा परेशानी न हो. माना जा रहा है कि उस दिन पैसेंजर्स को परेशानी होगी और उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए अन्य विकल्प तलाशने हो सकते हैं.