Indian Railways: गर्मी की छुट्टियों में लोग अपने फैमिली के साथ अक्सर ट्रैवल प्लान बना लेते हैं. ऐसे में ट्रेनों में भी पैसेंजर्स की भारी भीड़ देखने को मिलती है. लेकिन रेलवे अपने पैसेंजर्स की सहूलियत का पूरा ध्यान रखते हुए हर रूट्स पर कई सारी समर स्पेशल ट्रेन (Summer Special Trains) चला रही है. इसी कड़ी में वेस्टर्न रेलवे (Western Railway) अपने पैसेंजर्स की सुविधा को देखते हुए कई सारी समर स्पेशल ट्रेनों के फेरों को आगे बढ़ाने का फैसला किया है. आइए देखते हैं इन ट्रेनों का पूरा शेड्यूल.

17 जोड़ी ट्रेनों के फेरों को बढ़ाया गया

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वेस्टर्न रेलवे ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि रेलवे ने 17 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों के फेरों को आगे बढ़ाने का फैसला किया है. 

  • गाड़ी संख्या - 09183 - मुंबई सेंट्रल-बनारस- (बुधवार) 30 अगस्त, 2023 तक बढ़ाई गई.
  • गाड़ी संख्या - 09184 - बनारस-मुंबई सेंट्रल- (शुक्रवार) 1 सितंबर, 2023 तक बढ़ाई गई.
  • गाड़ी संख्या - 09075 - मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम- (बुधवार) 30 अगस्त, 2023 तक बढ़ाई गई.
  • गाड़ी संख्या - 09076 - काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल- (गुरुवार) 31 अगस्त, 2023 तक बढ़ाई गई.
  • गाड़ी संख्या - 09061 - मुंबई सेंट्रल-बरौनी- (मंगलवार) 29 अगस्त, 2023 तक बढ़ाई गई.
  • गाड़ी संख्या - 09062 - बरौनी-मुंबई सेंट्रल- (गुरुवार) 31 अगस्त, 2023 तक बढ़ाई गई.
  • गाड़ी संख्या - 09005 - वापी-इज्जतनगर- (शुक्रवार-रविवार) 27 अगस्त, 2023 तक बढ़ाई गई.
  • गाड़ी संख्या - 09006 - इज्जतनगर-वापी- (शनिवार-सोमवार) 28 अगस्त, 2023 तक बढ़ाई गई.
  • गाड़ी संख्या - 09025 - वलसाड-दानापुर- (सोमवार) 28 अगस्त, 2023 तक बढ़ाई गई.
  • गाड़ी संख्या - 09026 - दानापुर-वलसाड- (मंगलवार) 29 अगस्त, 2023 तक बढ़ाई गई.
  • गाड़ी संख्या - 09097 - वलसाड-जम्मू तवी- (सोमवार) 28 अगस्त, 2023 तक बढ़ाई गई.
  • गाड़ी संख्या - 09098 - जम्मू तवी-वलसाड- (मंगलवार) 29 अगस्त, 2023 तक बढ़ाई गई.

यहां देखिए पूरी लिस्ट

आज से करा सकते हैं बुकिंग

वेस्टर्न रेलवे ने बताया कि 09183, 09075, 09061, 09005, 09025, 09097, 09011, 09057, 09033, 09419, 09417, 09421, 09413, 09575, 09525, 09523 और 093 की विस्तारित यात्राओं की बुकिंग 43 पीआरएस काउंटरों और IRCTC वेबसाइट पर 25.06.23 से खुली है. किसी भी तरह की अतिरिक्त जानकारी के लिए पैसेंजर्स www.enquiry.indianrail.gov पर विजिट कर सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें