जब ट्रेन की छत अचानकर से बन गई झरना... वायरल वीडियो पर कांग्रेस ने साधा निशाना तो रेलवे ने दी ये सफाई
जबलपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस के एक डिब्बे की छत से पानी का रिसाव होने का वीडियो सामने आया जिसके बाद रेल अधिकारियों ने कहा है कि शिकायत का निपटारा कर दिया गया है.
जबलपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस के एक डिब्बे की छत से पानी का रिसाव होने का वीडियो सामने आया जिसके बाद रेल अधिकारियों ने कहा है कि शिकायत का निपटारा कर दिया गया है और निरीक्षण में ढिलाई बरतने के लिए संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. विपक्षी कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यात्रियों के लिए रेलगाड़ी में "झरने की सुविधा" थी. वीडियो में डिब्बे की छत से पानी का रिसाव होता देखा जा सकता है.
रेलवे ने दी सफाई
पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) हर्षित श्रीवास्तव ने मंगलवार को बताया कि जबलपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस (22181) के एक डिब्बे का यह वीडियो सोमवार का है. उन्होंने बताया कि वीडियो में छत से पानी टपकता हुआ दिख रहा है.
रेलवे ने की ट्रेन की मरम्मत
उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही दमोह, सागर (मध्य प्रदेश) और झांसी (उत्तर प्रदेश) स्टेशन पर अधिकारियों ने शिकायत पर कार्रवाई की. श्रीवास्तव ने कहा कि रेल के (नई दिल्ली में) हजरत निजामुद्दीन पहुंचने पर मरम्मत का कार्य किया गया. मरम्मत कार्य पूरा होने तक डिब्बे को उपयोग में नहीं लाया जाएगा.
उन्होंने कहा, "इसके लिए जिम्मेदार कर्मचारी के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है."
कांग्रेस ने साधा रेलवे पर निशाना
वहीं, कांग्रेस ने अपने 'एक्स' हैंडल पर सोमवार को यह वीडियो साझा किया और कहा कि रेलवे द्वारा 'रेल में झरने' की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.