Varanasi Cantt Railway Station पर यात्रियों ने जताया भरोसा, मिला FSSAI का 'Eat Right Station' सर्टिफिकेशन
Varanasi Cantt Railway Station: वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन को FSSAI द्वारा 5-स्टार रेटिंग प्रमाणन के साथ 'ईट राइट स्टेशन' से सम्मानित किया गया.
Varanasi Cantt Railway Station: वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन को FSSAI द्वारा 5-स्टार रेटिंग सर्टिफिकेट मिला है. FSSAI ने इस रेलवे स्टेशन को 'ईट राइट स्टेशन' से सम्मानित किया है. FSSAI भारत में रेलवे स्टेशनों को 'ईट राइट स्टेशन' सर्टिफिकेशन प्रदान करता है, जो पैसेंजर्स के लिए सुरक्षित और शुद्ध पौष्टिक भोजन प्रदान करने का मानक तय करता है. यह सर्टिफिकेशन 26 दिसम्बर 2024 तक वैद्य रहेगा.
इन स्टेशन को मिला है फाइव स्टार रेटिंग
स्टार प्रमाणन वाले अन्य रेलवे स्टेशनों में आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन (दिल्ली); छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (मुंबई); मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन, (मुंबई); वडोदरा रेलवे स्टेशन, चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन और भोपाल रेलवे स्टेशन
आनंद विहार टर्मिनल को मिली थी फाइव स्टार रेटिंग
मार्च, 2020 में आनंद विहार टर्मिनल को फाइव स्टार रेटिंग दी गई थी. दो वर्ष की अवधि समाप्त होने के बाद अब फिर से प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आवेदन किया गया है. पिछले वर्ष अगस्त में चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन भी इस श्रेणी में शामिल हुआ था. पिछले माह भोपाल रेलवे स्टेशन को भी यह उपलब्धि प्राप्त हुई थी.
33 स्टेशनों को यह प्रमाण पत्र मिला
एफएसएसएआइ के मानक पर खरे उतरने वाले देश के 33 स्टेशनों को यह प्रमाण पत्र मिला है, जिनमें सबसे ज्यादा मध्य प्रदेश के स्टेशन हैं. भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर सहित इस प्रदेश के 18 रेलवे स्टेशनों को इस श्रेणी में रखा गया है. उत्तर प्रदेश का सिर्फ प्रयागराज और राजस्थान का जयपुर स्टेशन इस लिस्ट में शामिल है.
क्या है FSSAI
भारतीय खाद्य संरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) खाद्य संरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 के तहत स्थापित एक स्वायत्त सांविधिक निकाय (autonomous statutory body) है. यह स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, FSSAI का प्रशासनिक मंत्रालय है. इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है. FSSAI खाद्य सुरक्षा के मानकों और दिशानिर्देशों को निर्धारित करने के लिए नियमों का निर्धारण करता है.