Udhampur railway station: रेलवे ने जम्मू कश्मीर के उधमपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया है. उधमपुर रेलवे स्टेशन को अब 'शहीद कैप्टन तुषार महाजन रेलवे स्टेशन' के नाम से जाना जाएगा. रेलवे ने इस एक नोटिफिकेशन के जरिए इस बात की जानकारी दी. उधमपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के संबंध में जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा एक आदेश को मंजूरी दिए जाने के बाद, उत्तर रेलवे ने शनिवार को सेना के बहादुर के सम्मान में नाम में बदलाव को 'शहीद कैप्टन तुषार महाजन रेलवे स्टेशन' करने की अधिसूचना जारी की. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने एक नोटिफिकेशन में कहा, "आम जनता की जानकारी के लिए सूचित किया जाता है कि तत्काल प्रभाव से उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल में उधमपुर (UHP) रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर "शहीद कैप्टन तुषार महाजन" (MCTM) रेलवे स्टेशन कर दिया गया है."

 

केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) ने शनिवार को कैप्टन तुषार महाजन (Captain Tushar Mahajan) को श्रद्धांजलि दी और उधमपुर में स्टेशन के नामकरण का अनावरण किया. उन्होंने कहा कि यह कदम उधमपुर के इतिहास में एक ऐतिहासिक क्षण है.

 

जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, "उधमपुर के लिए एक ऐतिहासिक क्षण! नामित 'शहीद कैप्टन तुषार महाजन रेलवे स्टेशन' का अनावरण. आने वाली पीढ़ियों के लिए संरक्षित 'मिट्टी के बेटे' की गाथा. धन्यवाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी."

पुलवामा हमले में शहीद हुए थे कैप्टन महाजन

उधमपुर के रहने वाले, कैप्टन महाजन 9 PARA (भारतीय सेना के विशेष बल) के एक अधिकारी थे, जिन्होंने फरवरी 2016 में दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में जम्मू और कश्मीर उद्यमिता विकास संस्थान की इमारत पर हुए आतंकी हमले के दौरान अपनी जान गंवा दी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें