चलती ट्रेन में TTE बना 'देवदूत', पैसेंजर को आया हार्ट अटैक तो सीपीआर देकर बचाई जान
Indian Railways: दरभंगा से लोकमान्य तिलक जा रही पवन एक्सप्रेस (Pavan Express) में बेहोश एक पैसेंजर की जान टीटीई ने सीपीआर देकर बचाई.
Indian Railways: दरभंगा से लोकमान्य तिलक जा रही पवन एक्सप्रेस (Pavan Express) में एक पैसेंजर के लिए TTE देवदूत बनकर आया है. गाड़ी संख्या 11062 पवन एक्सप्रेस में ऑन ड्यूटी टीटीई सविंद कुमार की सविंद कुमार की सतर्कता और तत्परता द्वारा सोमवार की रात हार्ट अटैक आए एक बुजुर्ग पैसेंजर को CPR देकर जान बचाई गई.
पवन एक्सप्रेस में पैसेंजर की तबीयत बिगड़ी
बता दें कि 65 वर्षीय बुजुर्ग पैसेंजर A1 कोच में अपने भाई के साथ बनारस के लिए यात्रा कर रहे थे. सफर के दौरान ही वे रास्ते में बेहोश हो गए थे. उनके भाई ने इमरजेंसी में रेल मदद (Rail Madad) ऐप पर इसकी जानकारी देकर मदद की मांग की.
रेल मदद ऐप से मांगी मदद
मामले की सूचना मिलते ही सोनपुर कॉमर्शियल कंट्रोल से पवन एक्सप्रेस के कोच के TTE को इसकी जानकारी दी गई. इस बीच बुजुर्ग पैसेंजर के भाई ने अपने फैमिली डॉक्टर से बात की और बताया कि वे पूरी तरह से बेहोश हैं और सांसे चल रही हैं. फैमिली डॉक्टर द्वारा पैसेंजर को सीपीआर देने की सलाह दी गई.
टीटीई ने सीपीआर देकर बचाई जान
सोनपुर-छपरा रेलखंड के बीच बेहोश पैसेंजर को टीटीई सविंद ने सीपीआर देना शुरू किया. करीब 15 मिनट तक सीपीआर देने के बाद पैसेंजर की आंख खुल गई. थोड़ी देर में ट्रेन छपरा स्टेशन पहुंच गई. जहां रेल चिकित्सकों के सहयोग से छपरा में ट्रेन से उतार कर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इस घटना की जानकारी प्राप्त होते ही तत्काल मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद ने टीटीई सविंद कुमार को सम्मानित किया गया.