Indian Railways UTS Mobile App: रेलवे के यूटीएस ऐप के माध्यम से बुक होनी वाली टिकटों की संख्या पिछले 6 महीनों में दोगुनी हो गई है. मध्य रेलवे ने ये जानकारी दी है. यात्रियों को टिकट बुकिंग, ट्रेन रनिंग स्टेट, पीएनआर स्टेटस, रीशेड्यूल ट्रेनों के साथ-साथ रेल यात्रा से जुड़ी कई अहम जानकारी प्रदान करने में भारतीय रेल का मध्य रेल (Central Railway) जोन हमेशा से आगे रहा है. रेलवे का यूटीएस मोबाइल ऐप एक ऐसा ऐप है जो यात्रियों को आसानी से टिकट बुक करने में मदद करता है. ये ऐप घर, ऑफिस, चलते-फिरते कभी भी, कहीं भी ट्रेन टिकट बुक करने और टिकट काउंटरों पर घंटों तक लगने वाली लंबी लाइनों से भी मुक्ति दिलाता है. इतना ही नहीं, इस ऐप के जरिए यात्रियों को समय की भी काफी बचत होती है.

UTS ऐप से खरीदे जाने वाली टिकटों की संख्या में हुई जबरदस्त बढ़ोतरी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मौजूदा समय में यात्रियों द्वारा यूटीएस ऐप के इस्तेमाल में धीरे-धीरे ही सही लेकिन शानदार बढ़ोतरी हुआ है. इस साल 2022-23 के दौरान, UTS ऐप के जरिए खरीदे जाने वाले दैनिक औसत टिकटों की संख्या मार्च 2022 में 36,000 के मुकाबले सितंबर 2022 (27.9.2022 तक) में 74,000 को पार कर गया है. रोजाना औसत यात्रियों की संख्या भी मार्च 2022 में 2.17 लाख से बढ़कर सितंबर 2022 में 4.23 लाख (27.9.2022 तक) हो गए हैं.

ट्रेन टिकटों की बिक्री में भी बढ़ा यूटीएस ऐप का योगदान

बताते चलें कि यूटीएस ऐप के जरिए जारी की जाने वाली कुल ट्रेन टिकटों का योगदान मार्च 2022 में 4.80 फीसदी से बढ़कर सितंबर में 7.85 फीसदी (27.9.2022 तक) हो गया है. इसी तरह, यात्रियों का प्रतिशत मार्च 2022 में 6.72 प्रतिशत से बढ़कर सितंबर 2022 में 10.85 प्रतिशत (27.9.2022 तक) हो गया है. मध्य रेलवे यात्रियों को अलग-अलग तरह से प्रचार गतिविधियों जैसे नुक्कड़ नाटकों, नाटकों और व्यक्तिगत परामर्श के माध्यम से यूटीएस ऐप का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है क्योंकि ये मोबाइल ऐप सुविधाजनक होने के साथ ही यात्रियों का कीमती समय बचाने में भी अच्छा साबित हुआ है.