Indian Railways: माल ढुलाई से रेलवे की कमाई 16% बढ़ी, 10 महीने में इतनी हुई आमदनी
Indian Railways: रेलवे ने जनवरी 2023 तक 1243.46 मीट्रिक टन की माल ढुलाई हासिल की, पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में इसे 7 फिसदी के सुधार के तौर पर देखा जा रहा है.
Indian Railways: भारतीय रेलवे ने इस वित्तीय वर्ष में जनवरी 2023 तक माल ढुलाई से 1,35,387 करोड़ रुपये की कमाई की है. रेलवे ने पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में माल ढुलाई से 16% आय में बढ़ोतरी की है. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक रेलवे ने जनवरी 2023 तक 1243.46 मीट्रिक टन की माल ढुलाई हासिल की, पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में इसे 7 फिसदी के सुधार के तौर पर देखा जा रहा है.
10 महीने में माल ढुलाई से बंपर कमाई
रेलवे के मुताबिक, इस वित्त वर्ष 2022-23 के पहले 10 महीनों के लिए भारतीय रेलवे की माल ढुलाई पिछले साल की इसी अवधि की लोडिंग और कमाई को पार कर गई. अप्रैल से 23 जनवरी तक पिछले वर्ष की 1159.08 मीट्रिक टन की लोडिंग के मुकाबले 1243.46 मीट्रिक टन की माल ढुलाई हुई, जो 7% का सुधार है. रेलवे ने पिछले साल के 1,17,212 करोड़ रुपये की तुलना में 1,35,387 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 16 फीसदी अधिक है.
ये भी पढ़ें- आम के पेड़ में आने लगे मंजर, कीट से बचाव के लिए करें ये उपाय, बंपर पैदावार से होगी तगड़ी कमाई
वहीं इस साल जनवरी 2023 के दौरान, जनवरी 22 में 129.12 एमटी की लोडिंग के मुकाबले 134.07 एमटी की शुरूआती माल ढुलाई की गई है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 4 फीसदी अधिक है. जनवरी 2022 में 13172 करोड़ रुपये की माल ढुलाई आय के मुकाबले इस साल 14907 करोड़ रुपये हासिल किए गए हैं, जिससे पिछले वर्ष की तुलना में 13% का सुधार हुआ है.
रेलवे के अनुसार 'हंग्री फॉर कार्गो' के मंत्र का पालन करते हुए भारतीय रेल ने बिजनेस करने में आसानी के साथ-साथ प्रतिस्पर्धी कीमतों पर सेवा वितरण में सुधार के लिए निरंतर प्रयास किए हैं, जिसके परिणामस्वरूप रेलवे में पारंपरिक और गैर-पारंपरिक कमोडिटी दोनों धाराओं से नया ट्रैफिक आ रहा है.
ये भी पढ़ें- चौथी पास महिला ने किया कमाल, मछली बेचकर हर साल कमा रही ₹25 लाख से ज्यादा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें