Indian Railways Travel Experience: ट्रेन से सफर तो हम सभी ने कभी न कभी जरूर किया होगा. लेकिन क्या आपको पता है कि अपने ट्रेन जर्नी का एक्सपीरिएंस बताकर आप हजारों रुपये का ईनाम जीत सकते हैं. पैसेंजर्स की रेलवे जर्नी के एक्सपीरिएंस को जानने और उनके लिए सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए रेलवे ने रेल यात्रा वृत्तांत पुरस्कार योजना शुरू की है. इस प्रतियोगिता के विजेताओं को रेलवे बोर्ड 10 हजार रुपये तक का ईनाम देगी. 

क्या है रेलवे यात्रा वृतांत स्कीम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलवे द्वारा देशभर में रेलकर्मियों के साथ आम यत्रियों के रेल यात्रा से संबंधित अनुभव को जानने और उनका उपयोग रेल सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए रेल यात्रा वृत्तांत पुरस्कार योजना शुरू की गई है. इस योजना का उद्देश्य हिंदी भाषा के प्रयोग को भी बढ़ावा देना है.

रेल एक्सपीरिएंस बताकर 10 हजार रुपये जीतने का मौका

उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) द्वारा सभी भारतीय नागरिकों के लिए हिंदी भाषा में रेल यात्रा वृत्तांत योजना-2024 के तहत रेल यात्रा के संबंधी अनुभव आमंत्रित किए जा रहे हैं. इसमें  हिंदी भाषा में लिखे हुए बेस्ट रेल यात्रा वृत्तांतों के विजेताओं को प्रथम पुरस्कार 10 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 8 हजार रुपए, तृतीय पुरस्कार 6 हजार रुपए मिलेंगे. इसके अलावा 5 लोगों को प्रेरणा पुरस्कार भी मिलेंगे, जिसमें प्रत्येक को 4 हजार रुपए देकर सम्मानित किया जाएगा.

क्या है प्रतियोगिता की शर्तें

रेलवे बोर्ड ने बताया कि यात्रा वृत्तांत हिंदी भाषा में और मौलिक होना चाहिए. प्रतियोगी को कम से कम 3000 और अधिकतम 3500 शब्दों में में ये वृतांत लिखना होगा. 

रेल यात्रा वृत्तांत के प्रारंभ में एक कागज में बड़े अक्षरों में नाम, पदनाम, आयु, कार्यालय/निवास का पता, मातृभाषा तथा संपर्क के लिए मोबाइल नं., ई-मेल आदि लिखना होगा. जिसे प्रतिभागी अपनी प्रविष्टि दो प्रतियों में 31 जुलाई तक सहायक निदेशक,हिंदी (प्रशिक्षण ), कॉफमो रेल कार्यालय परिसर, तिलक ब्रिज,आईटीओ, नई दिल्ली भिजवा सकते है.