कोरोनोवायरस (Coronavirus) को रोकने के लिए चल रहे Lockdown के बीच Indian railways ने प्रवासी मजदूरों को लाने के लिए स्‍पेशल ट्रेन चलाई. लगभग 40 दिनों बाद, भारतीय रेलवे ने शुक्रवार को पहली विशेष ट्रेन चलाई, जो प्रवासियों को तेलंगाना से लेकर झारखंड गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस महीने के शुरू में बांद्रा प्रकरण और देश में कोविड-19 संकट (Covid 19 Mahamari) की शुरुआत के आसपास आनंद विहार (Anand vihar) में कुप्रबंधन के बाद पूरी तरह से गोपनीयता के साथ मई दिवस के दिन विशेष ट्रेन रवाना हुई. लिंगमपल्ली स्टेशन से सुबह रवाना हुई ट्रेन की खबर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने इसे खूब सराहा.

ट्रेन में IIT-हैदराबाद कैंपस के ज्यादातर प्रवासी कामगार सवार थे. कामगारों की भीड़ को ट्रेन से पुलिसकर्मियों, सरकारी अधिकारियों, कंपनियों के प्रबंधकों की मौजूदगी में भेजा गया.

तेलंगाना के अधिकारियों ने दावा किया कि बुधवार को आईआईटी हैदराबाद कैंपस में सैकड़ों प्रवासी कामगारों के विरोध प्रदर्शन के बाद यह कदम उठाया गया, जिन्हें मजदूरी का पेमेंट नहीं किया गया था, फिर भी काम शुरू करने के लिए कहा जा रहा था.

केंद्र सरकार द्वारा फंसे लोगों के आने-जाने की इजाजत सिर्फ बसों से देने के दो दिन बाद विशेष ट्रेन की सेवा संचालित हुई है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह एक नॉन-स्टॉप ट्रेन है, जिसे शुक्रवार सुबह एकतरफा सेवा के रूप में चलाया गया. यह ट्रेन सुबह 5 बजे लिंगमपल्ली स्टेशन से रवाना हुई और रात लगभग 11 बजे झारखंड के हटिया पहुंचेगी.

गृह मंत्रालय और रेल मंत्रालय के अधिकारियों के बीच गुरुवार देर शाम बैठक के बाद एक विशेष ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया. रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के महानिदेशक अरुण कुमार ने बताया कि ट्रेन में 24 कोच हैं और हर कोच में 54 लोग सवार हैं. उन्होंने कहा कि प्रवासियों को रेलवे द्वारा भोजन, पानी उपलब्ध कराया गया है. ट्रेन में तैनात आरपीएफ कर्मी सामाजिक दूरी को बनाए रखेंगे.

झारखंड के अधिकारियों के अनुसार, राज्य सरकार ने विशेष नॉन-स्टॉप ट्रेन से राज्य में लौटने वाले प्रवासियों की कोरोना जांच और संगरोध के लिए पर्याप्त व्यवस्था की है.

कई राज्यों ने अपने राज्यों में फंसे प्रवासियों को निकालने के लिए ट्रेन चलाने मांग की है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी रेल मंत्री पीयूष गोयल से विशेष ट्रेन चलाने के बारे में बात की थी.

Zee Business Live TV

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा था, "मैं भारत सरकार से अपील करता हूं कि दूरदराज के जगहों से प्रवासियों को लाने के लिए विशेष ट्रेनों चलाने की इजाजत दें."

रेलवे ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए यात्री मेल और एक्सप्रेस ट्रेन सेवाओं को बंद कर दिया है. देशभर में जरूरी वस्तुओं को पहुंचाने के लिए केवल माल और विशेष पार्सल ट्रेनें चल रही थीं. केंद्र ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए भारतीय सेना के जवानों के लिए भी विशेष ट्रेनें चलाने की अनुमति दी है.