Indian Railways: उत्तर प्रदेश से मुंबई जाने वाले रेल यात्रियों के लिए बड़ी जरूरी सूचना, रेलवे ने इन प्रमुख ट्रेनों में किया बड़ा बदलाव, चेक करें डिटेल्स
Indian Railways: रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सप्ताह में तीन दिन चलने वाली गाड़ी संख्या- 01025/01026, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस और सप्ताह में 4 दिन चलने वाली गाड़ी संख्या- 01027/01028, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस के टर्मिनल स्टेशन में बदलाव करने का फैसला किया गया है.
Indian Railways: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों और जिलों से मुंबई आने-जाने वाले यात्रियों के लिए बेहद जरूरी सूचना जारी की गई है. दरअसल, भारतीय रेल ने गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच और बलिया से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच चलाई जाने वाली ट्रेनों के टर्मिनल स्टेशन में स्थाई बदलाव कर दिया है. बताते चलें कि ये ट्रेनें न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि मध्य प्रदेश के भी कई बड़े शहरों और जिलों से होते हुए मुंबई पहुंचती है. ये दोनों ट्रेनें पूर्वी उत्तर प्रदेश को मुंबई से जोड़ने में अहम भूमिका निभाती है और अपनी प्रत्येक यात्रा में हजारों लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाती है.
लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बजाय दादर से यात्रा शुरू और खत्म करेंगे ट्रेनें
रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सप्ताह में तीन दिन चलने वाली गाड़ी संख्या- 01025/01026, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस और सप्ताह में 4 दिन चलने वाली गाड़ी संख्या- 01027/01028, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस के टर्मिनल स्टेशन में बदलाव करने का फैसला किया गया है.
बलिया से लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक चलने वाली गाड़ी संख्या- 01026, बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 10 अगस्त, 2022 से अपने प्रारंभिक स्टेशन बलिया से प्रस्थान करने के बाद लोकमान्य तिलक (ट.) के बजाय दादर रेलवे स्टेशन पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी. इसी तरह, लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलकर बलिया तक जाने वाली गाड़ी संख्या- 01025, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बलिया एक्सप्रेस 12 अगस्त से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के स्थान पर दादर से अपनी यात्रा शुरू करेगी.
टर्मिनल में बदलाव के बाद नाम में भी हुआ बदलाव
इसके अलावा, गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक चलने वाली गाड़ी संख्या- 01028, गोरखपुर-लोकमान्य तिलक (ट.) एक्सप्रेस 11 अगस्त, 2022 से गोरखपुर से प्रस्थान करेगी और दादर रेलवे स्टेशन पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी. इसी तरह, लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलकर गोरखपुर तक जाने वाली गाड़ी संख्या- 01027, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 13 अगस्त से लोकमान्य तिलक (ट.) के स्थान पर दादर से ही अपनी यात्रा शुरू करेगी.
टर्मिनल में बदलाव होने के बाद इन ट्रेनों के नाम में भी बदलाव कर दिया गया है. गाड़ी संख्या- 01026 का नाम अब बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस से बदलकर बलिया-दादर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या- 01025 का नाम अब लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बलिया एक्सप्रेस से बदलकर दादर-बलिया एक्सप्रेस कर दिया गया है. इसी तरह, गाड़ी संख्या- 01028, गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस का नाम अब गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या- 01027, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस का नाम अब दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस कर दिया गया है.