Indian Railways Train Ticket Booking: ट्रेन में सफर करने वाले करोड़ों लोगों के लिए खुशखबरी है. रेलवे ने पैसेंजर्स के लिए AC3 इकोनॉमी क्लास का किराया सस्ता कर दिया है. इसके साथ ही उन्हें बेडिंग रोल की सुविधा पहले की तरह ही मिलेगी. रेलवे बोर्ड के तरफ से जारी एक सर्कुलर के मुताबिक, ट्रेन के इकोनॉमी कोच की बुकिंग में पुराने सिस्टम को फिर से लागू करने का फैसला किया गया है, जिसके बाद से अब ट्रेन के AC3 इकोनॉमी कोच में सफर करना फिर से सस्ता हो गया है. रेलवे ने बताया कि यह फैसला बुधवार से लागू हो जाएगा. वहीं जिन पैसेंजर्स ने बुधवार से आगे की डेट के लिए ऑनलाइन या बुकिंग काउंटर से प्री-बुकिंग करा ली है, उन्हें टिकट का अतिरिक्त पैसा वापस किया जाएगा.

पिछले साल रेलवे बोर्ड ने लिया फैसला

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलवे के नए आदेश के मुताबिक, इकोनॉमी क्लास सीट का किराया सामान्य AC3 से कम कर दिया गया है. हालांकि पिछले साल रेलवे बोर्ड ने एक सर्कुलर में जारी किया गया था, उसमें AC3 इकोनॉमी कोच और AC3 कोच का किराया बराबर कर दिया था. रेलवे के एक नए सर्कुलर के मुताबिक, किराया कम होने के साथ ही इकोनॉमी कोच में पहले की ही तरह कंबल और चादर देने की व्यवस्था लागू रहेगी. 

AC3 कोच और AC3 इकोनॉमी कोच में क्या है अंतर?

बता दें कि इकोनॉमी AC3 कोच सस्ती एयर कंडीशनर रेल यात्रा सेवा है. इकोनॉमी AC3 कोच की शुरूआत स्लीपर कैटेगरी के पैसेंजर्स को सबसे अच्छी और सबसे सस्ती AC यात्रा मुहैया कराने के लिए हुई थी. इस कोच का किराया सामान्य AC3 के मुकाबले 6-7 फीसदी तक कम रहता है. 

रेल अधिकारियों ने बताया कि AC3 कोच में बर्थ की संख्या 72 होती है, जबकि AC3 इकोनॉमी बर्थ की संख्या 80 होती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि AC3 कोच की तुलना में AC3 इकोनॉमी कोच के बर्थ की चौड़ाई थोड़ी कम होती है. 

AC3 इकोनॉमी कोच से रेलवे की कमाई

AC3 इकोनॉमी कोच से पहले ही साल में रेलवे ने 231 करोड़ रुपये की कमाई की थी. आंकड़ों के मुताबिक केवल अप्रैल-अगस्त, 2022 के दौरान इस इकोनॉमी कोच से 15 लाख लोगों ने यात्रा की और इससे 177  करोड़ रुपये की कमाई हुई थी. इससे ये भी साफ है कि इन कोच की शुरूआत से सामान्य एसी-3 श्रेणी से होने वाली कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा. इसलिए रेलवे ने अब एसी थ्री इकोनॉमी का किराया और कम कर दिया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें