Indian Railways: रेलयात्रियों के लिए एक जरूरी खबर है. पैसेंजर्स को कन्फर्म ट्रेन टिकट दिलाने के लिए रेलवे कालाबाजारी टिकट दलालों पर शिकंजा कसने जा रही है. रेलवे से जुड़े सूत्रों ने बताया कि रेलवे (Indian Railways) की कोशिश है कि सभी को कन्फर्म टिकट मिले और टिकटिंग नेटवर्क को दलालों से मुक्त किया जा सके. इसके लिए रेलवे टिकट (Train Ticket Booking) के दलालों पर रोक लगाना जरूरी है. रेलवे की नजर बल्क बुकिंग पर है, जिससे दलालों पर लगाम लगाया जा सके.

नियमों में होगा ये बदलाव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों ने बताया कि रेलवे अपने टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव कर सकता है. इसके लिए जल्द ही यात्रियों को कॉल करके टिकट बुकिंग की डीटेल्स को कन्फर्म किया जा सकता है. इसमें ट्रेवल डीटेल्स, डेस्टिनेशन, बुकिंग के तरीके आदि की जानकारी मांगी जा सकती है. 

इस तरीके से टिकट दलालों को पकड़ना कहीं आसान होगा. रेलवे इसके लिए RPF और लोकल पुलिस का भी सहारा ले सकती है. वहीं यूपी, बिहार, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा जैसे राज्यों में ट्रेन यात्रियों पर फोकस रहेगा.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

अब कर सकेंगे इतने टिकट बुक

यात्रियों की सुविधा के लिए IRCTC ने टिकट बुकिंग के नियमों में भी बदलाव किया है. उन यूजर्स के लिए जिनका अकाउंट आधार से लिंक्ड नहीं है, के लिए एक महीने में टिकट बुकिंग की लिमिट को 6 से बढ़ाकर 12 करने का फैसला किया है. इससे उन्हें ज्यादा सफर करने में आसानी होगी. वहीं जिन यूजर्स के IRCTC अकाउंट Aadhaar से लिंक है, वे महीने में 12 के बजाए कुल 24 टिकट बुक कर सकते हैं. 

कैसे IRCTC अकाउंट को अपने Aadhaar से करें लिंक

  • IRCTC अकाउंट को अपने Aadhaar से लिंक करने के लिए सबसे पहले IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट http://irctc.co.in पर विजिट करें.
  • यहां अपने अकाउंट में आपको लॉगिन करना होगा.
  • यहां होम पेज पर आपको 'माई अकाउंट' ऑप्शन में 'लिंक योर आधार' पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड में दर्ज जानकारी, जैसे नाम, आधार नंबर और वर्चुअल आईडी दर्ज करना होगा. जिसके बाद चेक बॉक्स में जाकर 'Send OTP' का विकल्प को चुनें.
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिलेगा, जिसे आपको दर्ज करते हुए वेरिफाई ओटीपी को चुनना है.
  • केवाईसी पूरी हो जाने के बाद आपका आधार IRCTC खाते से लिंक हो जाएगा.
  • इसके बाद आपको स्क्रीन पर कंफर्मेशन लिंक भी मिल जाएगा.
  • इतना होने के बाद अब आपको लॉग आउट करके फिर से IRCTC की वेबसाइट पर लॉग-इन करना होगा.
  • अब अपना आधार, केवाईसी स्टेटस चेक करने के लिए IRCTC की वेबसाइट पर माई अकाउंट ऑप्शन के माध्यम से लिंक योर आधार लिंक पर जाकर क्लिक करें.