भारतीय रेलवे (Indian Railwaysजल्द ही नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से श्री माता वैष्णो देवी कटरा (Delhi-Mata Vaishno Devi Katra route) के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवाएं शुरू करेगा. इस सेवा के लिए सोमवार से ट्रायल शुरू कर दिए गए हैं. ट्रायल के लिए सोमवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना किया गया.
 
दिल्ली से कटरा के बीच चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
वंदे भारत एक्सप्रेस ( Train-18) सोमवार को सुबह नई दिल्ली से श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन के लिए रवाना की गई. ट्रायल के लिए इस ट्रेन को सुबह 6:00 बजे प्लैटफॉर्म नंबर- 10 से रवाना किया गया. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 5:30 बजे ही ट्रेन-18 सेट को प्लैटफॉर्म नंबर- 10 पर लगा दिया गया थ. रेलवे के दिल्ली मंडल ने इस ट्रेन के ट्रायल के लिए सुबह 5:55 बजे ही ट्रेन का रूट सेट कर दिया और इस ट्रेन के लिए रास्ता साफ कर दिया. नई दिल्ली से लुधियाना के बीच ट्रेन की रफ्तार 130 किलोमीटर प्रतिघंटा रही.
 
सुबह 06 बजे नई दिल्ली स्टेशन से हुई रवाना
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 6:00 बजे ट्रायल के लिए रवाना हो गई. इस ट्रेन को सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन से अंबाला तक हर स्टेशन पर ग्रीन सिग्नल ही मिले. वंदे भारत एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 05 मिनट पहले ही लगभग 8:05 बजे अंबाला रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई. शेड्यूल के अनुसार इस ट्रेन को 8.10 बजे अंबाला पहुंचना था. अम्बाला ये ये ट्रेन लगभग 8:12 बजे रवाना हुई. लुधियाना रेलवे स्टेशन पर भी ये ट्रेन अपने निधार्रत समय सुबह 9:19 बजे पहुंच गई और 2 मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन जम्मू के लिए रवाना हो गई. इस ट्रेन को दोपहर 12:38 बजे जम्मू पहुंचना है.
 
कल वापस लौटेगी ट्रेन
तकनीकी ट्रायल के बाद अब यह ट्रेन मंगलवार दोपहर को दिल्ली पहुंचेगी. ट्रायल रिपोर्ट के आधार पर इस ट्रेन को चलाने की घोषणा की जाएगी. रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों की मानें तो इस ट्रेन की सेवाओं को अगस्त महीने से आम लोगों के लिए शुरू किया जा सकता है. रेलवे की ओर से इस ट्रायल को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. यदि ये ट्रायल सफल रहता है तो इस ट्रेन को अगस्त में चलाने की तैयारी और तेज हो जाएगी.