Sawan Special Train: उत्तर रेलवे ने उत्तराखंड के हरिद्वार में 22 जुलाई से 19 अगस्त तक आयोजित होने वाले कांवड़ मेले में आने वाले कांवड़ियों की सुविधा के लिए कई प्रबंध किए हैं.

कांवड़ यात्रा के लिए चल रही स्पेशल ट्रेन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर रेलवे ने मीडिया को दिए गए एक बयान में कहा कि उसने ट्रेन संख्या-04465/66 (दिल्ली-शामली-दिल्ली) और 4403/04 दिल्ली-सहारनपुर-दिल्ली की सेवाओं को हरिद्वार तक बढ़ा दिया है. 

नोट कर लें पूरा शेड्यूल

उत्तर रेलवे कांवड़ मेले में जाने के लिए पांच स्पेशल ट्रेन भी संचालित करेगा, जिसमें ट्रेन संख्या- 04322 (मुरादाबाद-लक्सर-मुरादाबाद), 04324 (हरिद्वार-दिल्ली-हरिद्वार), 04330 (ऋषिकेश-दिल्ली-ऋषिकेश), 04372 (ऋषिकेश-लखनऊ चारबाग-ऋषिकेश) और 04370 (ऋषिकेश-बरेली-ऋषिकेश) शामिल है. 

एनआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया, ''यात्री वहन क्षमता बढ़ाने के लिए 24 ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जाएंगे और यात्रियों की मांगों को पूरा करने के लिए मेले के दौरान चलने के लिए तीन खाली कोच रेक तैयार रखे जाएंगे.''