Indian Railways: परिवार के साथ होली मनाने के बाद नौकरीपेशा लोग वापस अपने काम पर लौटने के लिए शहर की ओर रुख कर रहे हैं. काम पर लौटने वालों की भारी भीड़ की वजह से ट्रेनों में कन्फर्म सीट मिलने बहुत मुश्किल हो गया है. ऐसी स्थिति में अपने यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए भारतीय रेल कई स्पेशल ट्रेन (Special Train) चला रही है. इसी कड़ी में भारतीय रेल का पूर्व मध्य रेलवे जोन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, पटना, बरौनी, कटिहार के रास्ते अहमदाबाद से गुवाहाटी के लिए वन-वे स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) ने अहमदाबाद से गुवाहाटी तक चलाई जाने वाली इस स्पेशल ट्रेन की डीटेल्स शेयर की है.

क्या है अहमदाबाद-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अहमदाबाद से गुवाहाटी तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 09467, अहमदाबाद-गुवाहाटी वन-वे स्पेशल ट्रेन रविवार, 12 मार्च को शाम 16.35 बजे अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी और खुलकर सोमवार को 23.42 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, मंगलवार को 01.00 बजे बक्सर, 02.50 बजे पटना, 05.45 बजे न्यू बरौनी जंक्शन, 06.46 बजे खगड़िया, 07.48 बजे नौगछिया, 10.20 बजे कटिहार रुकते हुए 23.00 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी. मध्यम वर्ग और निम्न वर्ग के यात्रियों को ध्यान में रखते रेलवे हुए इस स्पेशल ट्रेन को स्लीपर क्लास के 14 कोच और जनरल क्लास के 2 समेत कुल 16 कोच के साथ चलाएगी.

रेलवे के फैसले से आरामदायक और सुविधाजनक होगी यात्रा

बताते चलें कि भारतीय रेल इससे पहले भी कई वन-वे स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान कर चुकी है ताकि परिवार के साथ होली मनाने के लिए अपने घर-गांव पहुंचे लोगों को वापस काम पर लौटने में ज्यादा परेशानी न हो. दरअसल, जिन लोगों ने पहले से वापसी के लिए टिकट बुक करा रखी थी, उन्हें कोई दिक्कत नहीं हो रही है. लेकिन जिन लोगों ने घर जाने के लिए आनन-फानन में ट्रेन में टिकट बुक की थी और वापसी की टिकट नहीं ले पाए थे, उन्हें वापस लौटने में काफी दिक्कतें हो रही हैं. ऐसे में रेलवे द्वारा चलाई जा रही इन स्पेशल ट्रेनों से उन्हें न सिर्फ कन्फर्म सीट मिलेगी बल्कि उनकी यात्रा आरामदायक और सुविधाजनक भी होगी.