Indian Railways: भारतीय रेल के उत्तर मध्य रेलवे ने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के लोगों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) ने मध्य प्रदेश के रास्ते यूपी और महाराष्ट्र के बीच चलाई जाने वाली कुल 4 स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. रेलवे के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बलिया (Ballia) और महाराष्ट्र के दादर (Dadar) रेलवे स्टेशन के बीच चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेन की सेवाओं में बढ़ोतरी की जाएगी. इसके अलावा गोरखपुर (Gorakhpur) और दादर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन की सर्विसेज में भी बढ़ोतरी की जाएगी. उत्तर मध्य रेलवे ने बताया कि दादर और बलिया के बीच चलने वाली गाड़ी 25-25 एक्स्ट्रा ट्रिप लगाएगी तो वहीं गोरखपुर और दादर के बीच चलने वाली गाड़ी 34-34 एक्स्ट्रा ट्रिप लगाएगी.

2 महीने में 25 एक्स्ट्रा ट्रिप लगाएगी दादर-बलिया-दादर स्पेशल ट्रेन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दादर और बलिया के बीच सप्ताह में 3 दिन- सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 01025, दादर-बलिया स्पेशल ट्रेन 2 जनवरी से 27 फरवरी तक (25 ट्रिप) चलाई जाएगी. इसी तरह बलिया और दादर के बीच सप्ताब में 3 दिन- बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 01026, बलिया-दादर स्पेशल ट्रेन 4 जनवरी से 1 मार्च तक (25 ट्रिप) चलाई जाएगी.

गोरखपुर-दादर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन लगाएगी 34 एक्स्ट्रा ट्रिप

दादर से गोरखपुर तक सप्ताह में 4 दिन- मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 01027, दादर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 1 जनवरी से 28 फरवरी तक (34 ट्रिप) चलाई जाएगी. इसी तरह गोरखपुर से दादर तक सप्ताह में 4 दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 01028, गोरखपुर-दादर स्पेशल ट्रेन 3 जनवरी से 2 मार्च तक चलाई जाएगी.

बताते चलें कि कोहरे की वजह से उत्तर भारत में चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया जा चुका है. ऐसे में यात्रियों को ट्रेन में टिकट बुक कराने में काफी दिक्कतें हो रही हैं. ऐसे में रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को न सिर्फ ट्रेन में कन्फर्म सीट मिलेगी बल्कि उनकी यात्रा भी आरामदायक और सुविधाजनक होगी.