सीनियर सिटीजन के लिए बुरी खबर! ट्रेन टिकट पर अब नहीं मिलेगी छूट, देने होंगे पूरे पैसे
Indian Railways: रेलवे ने फैसला लिया है कि वो सीनियर सिटीजन को टिकट पर मिलने वाली छूट पर ऑफर बंद कर रहा है. यानी की अब जो भी बुजुर्ग यात्री ट्रेन में सफर करने जाएंगे, उन्हें टिकट पर छूट नहीं मिलेगी.
Indian Railways: कोरोना काल के दौरान रेलवे ने सीनियर सिटीजन के लिए टिकट पर छूट का ऐलान किया था. ऐसे में अब हालात ठीक होते हैं रेलवे ने फैसला लिया है कि वो सीनियर सिटीजन को टिकट पर मिलने वाली छूट पर ऑफर बंद कर रहा है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि, 'सीनियर सिटीजन को टिकट पर दी जाने वाली छूट पर फिलहाल पबंदी लगी रहेगी. यानी की अब जो भी बुजुर्ग यात्री ट्रेन में सफर करने जाएंगे, उन्हें टिकट पर छूट नहीं मिलेगी.
फिलहाल 3 श्रेणी के यात्रियों को मिलेगी छूट
बता दें कोरोना के दौरान रेल यात्रियों के लिए सेवाओं को जब दोबारा से शुरू किया गया था, तब टिकट पर छूट बंद कर दी गई थी. लेकिन कुछ स्पेशल केटेगरी वाले लोगों को किराए पर छूट मिल दोबारा से शुरू गई थी. इनमें 4 क्षेणी के दिव्यांगों, 11 गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों और छात्रों को किराये में छूट मिलने लगी थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
रेलवे की कमाई पर पड़ा गहरा असर
कोरोना के दौरान रेल सेवाओं को बंद कर दिया गया था. ऐसे में रेलवे को काफी नुकसान उठाना पड़ा था. लोगों ने कोरोना के कारण सफर बंद कर दिया था. ऐसे में ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या काफी कम हो गई थी, जिसकी वजह से टिकट की बिक्री बंद हो गई थी. ऐसे में भारतीय रेल की कमाई पर काफी बुरा असर पड़ा.
किराए पर छूट देना रेलवे को पड़ता है महंगा
दरअसल रेलवे लोगों की सहूलियत के हिसाब से ऑफर पेश करता रहता है. ऐसे में भारतीय रेल की तरफ से 58 साल से ऊपर की महिला यात्री और 60 साल से ऊपर के पुरुष यात्रियों को किराये पर रियायत दी जाती थी. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि, 'यात्रियों को किराये पर दी जाने वाली छूट से भारतीय रेल पर काफी बोझ पड़ता है, इसलिए रेलवे ने ये फैसला किया है कि फिलहाल बुजुर्गों को रेल किराये पर मिलने वाली छूट पर पाबंदी जारी रहेगी और उन्हें भी बाकी यात्रियों की तरह ही पूरा किराया देना होगा.'
03:01 PM IST