कलकत्ता, पटना से लेकर दिल्ली तक जाने वाली ये ट्रेनें अगले 6 दिन रहेंगी कैंसिल, घर से निकलने के पहले देखें लिस्ट
Indian Railways: ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने बताया कि आगे आने वाले 6 दिनों में दिल्ली, कलकत्ता, पटना समेत कुछ शहरों में काफी सारी ट्रेनें कैंसिल रहने वाली हैं.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Indian Railways: अगर आने वाले 5-6 दिनों में आप कलकत्ता, अमृतसर, दिल्ली, पटना जैसे शहरों में ट्रैवल करने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है. नॉर्दर्न रेलवे (Northern Railways) द्वारा किए जा रहे इंटरलॉकिंग के काम के कारण इन रूट्स पर आगे आने वाले दिनों में कई सारी ट्रेनें कैंसिल रहने वाली हैं. इसके अलावा कई सारी गाड़ियों के रूट्स और शेड्यूल में भी बदलाव किया गया है. ऐसे में अगर आप भी इन शहरों के लिए ट्रैवल करने की सोच रहे हैं, तो घर से ट्रेन पकड़ने के लिए निकलने के पहले आप यहां पर अपनी गाड़ी का स्टेटस जरूर चेक कर लें.
इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल
- गाड़ी संख्या 12369 हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस - हावड़ा से 13 और 14 मई को कैंसिल
- गाड़ी संख्या 13257 दानापुर-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस - दानापुर से 13 और 14 मई को कैंसिल
- गाड़ी संख्या 14617 बनमंखी-अमृतसर एक्सप्रेस - बनमंखी से 13 से 16 मई तक कैंसिल
- गाड़ी संख्या 12203 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस - सहरसा से 14 मई को कैंसिल
- गाड़ी संख्या 12370 देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस - देहरादून से 14 और 15 मई को कैंसिल
- गाड़ी संख्या 13258 आनंद विहार टर्मिनस-दानापुर एक्सप्रेस - आनंद विहार टर्मिनस से 14 और 15 मई को कैंसिल
- गाड़ी संख्या 14618 अमृतसर-बनमंखी एक्सप्रेस - अमृतसर से 11 से 14 मई तक कैंसिल
- गाड़ी संख्या 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस - अमृतसर से 13 मई को कैंसिल
इन गाड़ियों का बदला रूट
- सिंगरौली से चलने वाली गाड़ी संख्या 15073 सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस 13 मई को वाया शाहजहांपुर-पीलीभीत के रास्ते से चलेगी.
- शक्तिनगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 15075 शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस 14 मई को वाया शाहजहांपुर-पीलीभीत के रास्ते से चलेगी.
- टनकपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 15074 टनकपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस 15 मई को वाया पीलीभीत-शाहजहांपुर के रास्ते से चलेगी.
- टनकपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 15076 टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस 13 और 14 मई को वाया पीलीभीत-शाहजहांपुर के रास्ते से चलेगी.
क्यों बदला गाड़ियों का मार्ग
नॉर्थन रेलवे ने बताया कि बंथरा स्टेशन पर रेल विकास से जुड़े काम को देखते हुए 10 मई से लेकर 15 मई तक नॉन इंटरलॉकिंग काम के कारण पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) की कई सारी ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. इसके अलावा काफी ट्रेनों के शेड्यूल में भी बदलाव किया गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
03:59 PM IST