2024 तक देश में सिर्फ बिजली से चलेंगी ट्रेनें, डीजल इंजन की होगी छुट्टी
जल्द ही देश में भारतीय रेलवे (Indian Railways) के डीजल इंजन बीते दिनों की बात हो जाएंगे. वर्ष 2024 तक देश में सभी रेलवे लाइनों को इलेक्ट्रिफाइड किए जाने की योजना है. केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने 2024 तक देश में इस्तेमाल किए जा रहे सभी डीजल इंजन (Diesel Engines) हटाने का ऐलान किया है.
जल्द ही देश में भारतीय रेलवे (Indian Railways) के डीजल इंजन बीते दिनों की बात हो जाएंगे. वर्ष 2024 तक देश में सभी रेलवे लाइनों को इलेक्ट्रिफाइड किए जाने की योजना है. केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने 2024 तक देश में इस्तेमाल किए जा रहे सभी डीजल इंजन (Diesel Engines) हटाने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि 2024 तक रेलवे के पूरे नेटवर्क को इलेक्ट्रिक कर दिया जाएगा. इसका मतलब ये हुआ कि देश के हर रूट पर इलेक्ट्रिक इंजन (Electric Engines) के जरिए ही ट्रेनें चलाई जाएंगी.
फिलहाल जिन ट्रेनों में AC डिब्बे होते हैं उनमें इंजन में बिजली की आपूर्ती ओवर हेड वायर से होती है. इसके अलावा हर डिब्बे की बिजली की जरूरत को पूरा करने के लिए ट्रेन में आगे और पीछे की ओर एक जनरेट कार लगाई जाती है. इसमें बड़ा सा जनरेटर होता है जो डीजल से चलता है. रेलवे की हेड ऑन जनरेशन तकनीक (HOG) के तहत ट्रेन के सभी डिब्बों को बिजली ओवरहेड वायर से मिलती है. वहीं इन जनरेटरों की जगह यात्री डिब्बे लगाए जा सकते हैं जिससे अधिक संख्या में यात्रियों को कन्फर्म सीट मिल जाती है.