Indian Railways: अब कम पैसों में लें सकेंगे थर्ड एसी का मजा, इन ट्रेनों में एसी-3 टायर इकोनॉमी कोच लगाने की तैयारी, पढ़ें डीटेल्स
Indian Railways latest news in hindi: उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने एक ट्वीट कर बताया कि वह अपनी कुछ ट्रेनों में यात्रियों के लिए सस्ते एसी-3 टियर इकोनॉमी कोच लगाने का काम करेगी.

जानिए ट्रेन में लगने वाले कोच की क्या होगी खासियत.
Indian Railways latest news in hindi: भारतीय रेलवे (Indian railway) समय-समय पर रेल यात्रियों की सुविधाओं से जुड़े कुछ अहम फैसले लेती रहती है. कोरोना काल (coronavirus) के दौरान से लेकर रेलवे ने यात्रियों की परेशानियों को कम करने की कोशिश की है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने अब उन्हें कम पैसों में एसी से सफर कराने का इंतजाम किया है. उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने एक ट्वीट कर बताया कि वह अपनी कुछ ट्रेनों में यात्रियों के लिए सस्ते एसी-3 टियर इकोनॉमी कोच लगाने का काम करेगी.
यह सुविधा सबसे पहले हरिद्वार से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के मध्य चलने वाली ट्रेन में दी जाएगी. जो पांच अक्टूबर से प्रभावी होगी. उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने कहा कि कुछ ट्रेनों में नए डिजाइन किए गए थर्ड एसी इकोनॉमी कोच लगाए जाएंगे. जिसके बाद पारंपरिक एसी थ्री-टियर कोच में 72 के बजाय 83 सीटें होंगी. इसका किराया भी थर्ड एसी में किए जाने वाले भुगतान से कम होगा. जिससे लोगों को टिकट खरीदने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
This is notified for the information of Rail Passengers that Railways have decided to run the following Express Special Trains with revised compositions as under:- pic.twitter.com/lMD04XNqcP
— Northern Railway (@RailwayNorthern) October 1, 2021
जानिए ट्रेन में लगने वाले कोच की क्या होगी खासियत
इन कोचों में यात्रियों की सुविधा के लिए कई तरह के इंतजाम किए गए हैं. इनमें मोबाइल फोन और मैगजीन होल्डर, फायर सेफ्टी के लिए आधुनिक इंतजाम किए गए हैं. पर्सनलाइज्ड रीडिंग लाइट, एसी वेंट, यूएसबी पॉइंट, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, ऊपरी बर्थ पर चढ़ने के लिए बेहतर सीढ़ी और स्नैक टेबल कुछ प्रमुख विशेषताएं हैं. ये वातानुकूलित तीन स्तरीय इकोनॉमी क्लास कोच 160 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति से चलने में सक्षम हैं.
TRENDING NOW

बिना एक भी टिकट बेचे पैसेंजर्स से कमा लिए ₹2.70 करोड़, जानें कैसे सेंट्रल रेलवे ने कर दिया ये कारनामा

वीकेंड में इस कंपनी को महाराष्ट्र सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर, सालभर में दिया 265% रिटर्न, शेयर पर रखें नजर

Income Tax के रडार पर हैं 40 हजार टैक्सपेयर्स, जानिए इन्होंने की क्या गलती, जिसके चलते होने वाली है कार्रवाई!

45 के करीब पहुंच गई है उम्र और अब तक नहीं की रिटायरमेंट प्लानिंग? ये तरीका आजमाइए, 60 तक जोड़ लेंगे सवा करोड़ से ज्यादा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
जानिए रेलवे द्वारा किन ट्रेनों में दी जाएगी यह सुविधा
गोरखपुर-सिकंदराबाद, गोरखपुर एक्सप्रेस
टनकपुर-दिल्ली, टनकपुर एक्सप्रेस स्पेशल
गोरखपुर-कोचुवेली, गोरखपुर एक्सप्रेस
गोरखपुर-सिकंदराबाद, गोरखपुर एक्सप्रेस
लोकमान्य तिलक- गोरखपुर, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस स्पेशल
लोकमान्य तिलक-वाराणसी, लोकमान्य तिलक स्पेशल
लोकमान्य तिलक-सुल्तानपुर, लोकमान्य तिलक स्पेशल
लोकमान्य तिलक-गोरखपुर, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस स्पेशल
लोकमान्य तिलक-छपरा, लोकमान्य तिलक एक्प्रेस स्पेशल स्पेशल
लोकमान्य तिलक-फैजाबाद, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस स्पेशल
लोकमान्य तिलक-गोरखपुर, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस स्पेशल
गोरखपुर-यशवंतपुर गोरखपुर एक्सप्रेस
लोकमान्य तिलक-लखनऊ, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस
लोकमान्य तिलक- हरिद्वार, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस
08:30 PM IST