रेलवे टाइमटेबल: 1 जून से चलने वाली 200 ट्रेन का शेड्यूल, जानें कितने बजे चलेंगी और कहां-कहां रुकेंगी
देशभर में चल रहे लॉकडाउन के कारण इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने ट्रेन का संचालन बंद कर दिया था, लेकिन 1 जून 2020 से भारतीय रेलवे ने 200 ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है.
देशभर में चल रहे लॉकडाउन के कारण इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने ट्रेन का संचालन बंद कर दिया था, लेकिन 1 जून 2020 से भारतीय रेलवे ने 200 ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. अगर आपको भी अपने घर जाना है और इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि ट्रेन आपके स्टेशन पर रुकेगी या नहीं तो बिल्कुल भी परेशान न हों. हम आपको बताते हैं कि कौन सी ट्रेन किस स्टेशन (train stoppage list) पर रुकेगी. रेलवे की ओर से ट्रेन के स्टॉपेज की लिस्ट जारी कर दी गई है.
30 दिन पहले करवा सकते हैं रिजर्वेशन
रेलवे ने 1 जून से चलने वाली सभी ट्रेनों की डिटेल्स शेयर की है. आपको बता दें कि इन ट्रेनों में यात्रा के लिए 22 मई से ही टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है. इन ट्रेनों में यात्रा करने के लिए पैसेंजर 30 दिन पहले भी रिजर्वेशन करवा सकते हैं. रिजर्वेशन के लिए आप IRCTC ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.
यहां से भी करा सकते हैं बुकिंग
रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इन 200 ट्रेनों के लिए आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप के अलावा रेलवे स्टेशन के काउंटर, पोस्ट ऑफिस, यात्री टिकट सुविधा केंद्र (YTSK), आधिकारिक एजेंट, पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) और कॉमन सर्विस सेंटर्स से भी टिकट बुक करवा सकते हैं.
यूपी से गुजरने वाले ट्रेनों के लिए भी स्थानीय रेलवे विभाग ने यात्रियों के साथ लिस्ट साझा किया है. ये सभी ट्रेनें यूपी से के स्टेशनों पर रुकने वाली हैं. इसके साथ ही उत्तर मध्य रेलवे ने ये लिस्ट भी जारी की है.
सेफ्टी और सोशल डिस्टैंसिंग का रखना होगा ध्यान
रेलवे ने साफ किया है कि ये सभी स्पेशल ट्रेनें 1 जून से चलना शुरू करेंगी. यात्रियों को कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए एहतियात बरतने को कहा गया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
बता दें रेलवे ने सूचित किया है कि स्टेशनों में भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए फेस मास्क का इस्तेमाल करें. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को भी कहा गया है.