देश भर के रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है. Indian railways 22 मई से देशभर के अपने 1.7 लाख Ticket काउंटर खोलने जा रहा है. केंद्रीय रेल और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को इसका ऐलान किया. उन्‍होंने बताया कि ट्रेन टिकटों की बुकिंग शुक्रवार से 1.7 लाख आम सेवा केंद्रों पर फिर से शुरू होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि 1 जून से 100 जोड़ी ट्रेनें चलाने की घोषणा पहले हो चुकी है. रेलवे ने 25 मार्च से यात्री, मेल और एक्सप्रेस ट्रेन सेवाओं को सस्‍पेंड किया हुआ था. गोयल ने कहा कि देश भर में कल से 1.7 लाख आम सेवा केंद्रों पर ट्रेन टिकटों की बुकिंग फिर से शुरू होगी. दो से तीन दिनों में विभिन्न स्टेशनों के काउंटरों पर बुकिंग फिर से शुरू हो जाएगी. गोयल ने कहा कि इस संबंध में एक प्रोटोकॉल विकसित कर रहे हैं.

रेलवे ने 1 मई से फंसे हुए प्रवासी कामगारों, छात्रों, तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को ले जाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं. राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर ने 12 मई से 15 जोड़ी स्पेशल एसी ट्रेनों को चलाना भी शुरू कर दिया.

Zee Business Live TV

गुरुवार को 100 जोड़ी ट्रेनों की बुकिंग शुरू हुई और पहले दो घंटे में रेलवे ने 73 ट्रेनों में 2.9 लाख यात्रियों के लिए 1.49 लाख टिकट बेचे. रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोपहर 12 बजे तक 73 ट्रेनों को बुकिंग के लिए सिस्टम में उपलब्ध कराया गया था.

अधिकारी ने बताया कि पहले दो घंटों में 2,90,510 यात्रियों के लिए 1,49,025 टिकट बुक किए गए. IRCTC की वेबसाइट और उसके मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से ये टिकट ऑनलाइन बुक किए जा रहे हैं.