अगर आप भी ट्रेन में सफर करते हैं तो सावधान हो जाएं, रेलवे ने 16 घंटों में वसूला 43 लाख रुपये का जुर्माना
Indian Railways: भारतीय रेल वैलिड टिकट के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए ऐसे यात्रियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई करती रहती है जो ट्रेनों में बिना टिकट या इनवैलिड टिकट के साथ यात्रा करते हैं. इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेलवे ने समस्तीपुर रेल मंडल में टिकट चेकिंग अभियान चलाया.
Indian Railways: भारतीय रेल अपने यात्रियों को बेहतर और सुविधाजनक सेवाएं देने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर दिन-रात काम कर रही है. हालांकि, कुछ यात्रियों की वजह से रेलवे को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है. इतना ही नहीं, ऐसे यात्रियों की वजह से उस ट्रेन में यात्रा करने वाले बाकी यात्रियों को भी कई तरह की असुविधाओं का सामना करना पड़ता है. लिहाजा, भारतीय रेल वैलिड टिकट के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए ऐसे यात्रियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई करती रहती है जो ट्रेनों में बिना टिकट या इनवैलिड टिकट के साथ यात्रा करते हैं. इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेलवे ने समस्तीपुर रेल मंडल में टिकट चेकिंग अभियान चलाया. इस अभियान में 5596 मामले पकड़े गए, जिनसे जुर्माने के रूप में 43 लाख रुपये वसूले गए.
समस्तीपुर मंडल के रेलवे स्टेशनों पर चलाया गया अभियान
पूर्व मध्य रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 14 मार्च को समस्तीपुर मंडल में सुबह 06.00 बजे से रात 10.00 बजे तक 16 घंटों का विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान अधिकारियों की अलग-अलग टीम बनाकर रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया. इस अभियान में बिना टिकट यात्रा और बिना उचित प्राधिकार वाले कुल 5596 मामले पकड़े गए, जिनसे जुर्माने के रूप में 43 लाख से ज्यादा रुपयों की वसूली की गई. पूर्व मध्य रेलवे ने बताया कि इस अभियान के दौरान मंडल के समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, रक्सौल, नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी, जयनगर, सीतामढ़ी आदि रेलवे स्टेशनों पर मुख्य रूप से टिकट चेकिंग की गई थी.
भविष्य में भी जारी रहेगी इस तरह की कार्रवाई
पूर्व मध्य रेलवे ने बताया कि उनके अधिकार क्षेत्र में आने वाले बाकी रेल मंडलों में भी बिना टिकट और बिना उचित प्राधिकार के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों के खिलाफ लगातार टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. रेलवे ने कहा कि वे वैलिड टिकट के साथ यात्रा करने वाले अपने यात्रियों को बेहतर सेवाएं और सुविधाएं देने के लिए इस तरह का टिकट चेकिंग अभियान भविष्य में जारी रहेगा. रेलवे ने अपने यात्रियों से अपील की है वे हमेशा वैलिड टिकट के साथ ही ट्रेनों में यात्रा करें.