रेलवे ने विद्युतिकरण के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया, कई रेलगाड़ियां रहेंगी प्रभावित
अहमदाबाद एवं राजकोट मंडल में राजकोट से हापा सेक्शन और चांदलोडिया से सानंद सेक्शन पर विद्युतीकरण का काम किया जाना है. इसके चलते रेलवे ने ट्रैफिक ब्लॉक लिए हैं. इससे कई रेलगाड़ियां प्रभावित रहेंगी.
भारतीय रेलवे की ओर से देश भर में रेलवे लाइनों के विद्युतीकरण के काम को एक अभियान के तौर पर चलाया जा रहा है. इसी के तहत अहमदाबाद एवं राजकोट मंडल में राजकोट से हापा सेक्शन और चांदलोडिया से सानंद सेक्शन पर विद्युतीकरण का काम किया जाना है. इस काम के चलते पश्चिम रेलवे ने इस सेक्शन पर 31 मार्च तक ब्लॉक लिया है. ब्लॉक लिए जाने से कई रेलगाड़ियां प्रभावित रहेंगी.
ये रेलगाड़ियां रहेंगी आंशिक तौर पर रद्द
- गाड़ी संख्या 12478 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा से जामनगर के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन अहमदाबाद से जामनगर के बीच 24 मार्च को व वापसी में गाड़ी संख्या 12477 26 मार्च को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 12476 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा से हापा के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन अहमदाबाद से हापा के बीच 25 मार्च को रद्द रहेगी. वापसी में यह गाड़ी संख्या 12475 हापा से अहमदाबाद के बीच 27 मार्च को रद्द रहेगी.
राजकोट- हापा सेक्शन पर गाड़ियों का मार्ग बदला
इन गाड़ियों के मार्ग में हुआ परिवर्तन
- रेलवे से देहरादून से ओखा के बीच चलने वाली उत्तरांचल एक्सप्रेस को 24 मार्च को राजकोट जंग्शन - जेतलसर जंग्शन - कानालूस साउथ हो कर चलाने का निर्णय लिया है. वापसी में यह गाड़ी 29 मार्च को इसी रूट से आएगी.
- दिल्ली सराय रोहिल्ला - पोरबंदर एक्सप्रेस रेलगाड़ी को राजकोट जंग्शन- भक्तिनगर- वंशजलिया हो कर 25 व 28 मार्च को चलाने का निर्णय लिया गया है. वापसी में यह गाड़ी 26 व 30 मार्च को इसी रूट से आएगी.
चांदलोडिया - सानंद सेक्शन पर ट्रेने का मार्ग बदला
इन गाड़ियों के मार्ग में परिवतर्न
- दिल्ली सराय रोहिल्ला से पोरबदंर को जाने वाली एक्सपेस ट्रेन मोहसाना - विरमगाम हो कर 25 व 28 मार्च दको जाएगी. वापसी में यह गाड़ी 26 व 30 मार्च को इसी रास्ते आएगी.
- इसी तरह बरेली से भुज के बीच चलने वाली आला हजरत एक्सप्रेस भी 26 व 28 मार्च को मोहसाना - विरमगाम हो कर जाएगी. वापसी में यह गाड़ी इसी रास्ते 25, 26 व 28 मार्च को चलेगी.