गोरखपुर के करीब रेलवे ने प्लान किया इन खास ट्रेनों का परिचालन, कई यात्री रेलगाड़ियां रहेंगी प्रभावित
रेलवे की ओर से बुधवार 03 अप्रैल को सुबह 05 से 08 बजे तक पनियहवा प्वाइंट पर एवं 07 से 10 बजे तक गोरखपुर पर अप डायरेक्शन में फ्रेट कन्वाय प्लान करने का निर्णय लिया है. इसके चवलते कई गाड़ियों को रद्द किया गया है. कुछ गाड़ियों के मार्ग में भी बदलाव किया गया है.
रेलवे की ओर से बुधवार 03 अप्रैल को सुबह 05 से 08 बजे तक पनियहवा प्वाइंट पर एवं 07 से 10 बजे तक गोरखपुर पर अप डायरेक्शन में फ्रेट कन्वाय प्लान करने का निर्णय लिया है. इसके चवलते कई गाड़ियों को रद्द किया गया है. कुछ गाड़ियों के मार्ग में भी बदलाव किया गया है.
03 अप्रैल को ये रेलगाड़ियां रहेंगी रद्द
- गोरखपुर से अयोध्या के बीच सवारी गाड़ी संख्या 55001/ 55002 रद्द रहेगी.
- गोरखपुर से कप्तानगंज के बीच सवारी गाड़ी संख्या 550055/ 55056 रद्द रहेगी.
- गोरखपुर से बढ़ती के बीच चलने वाली सवारी गाड़ी संख्या 55077/ 55078 रद्द रहेगी.
- सवारी गाड़ी संख्या 55038 सीतापुर - बुढवल को भी रद्द करने का निर्णय लिया गया है
इन गाड़ियों को किया गया रिशिड्यूल
गाड़ी संख्या 55011 सीवान- गोरखपुर सवारी गाड़ी 03 अप्रैल को रिशिड्यूल कर सीवान से 60 मिनट देरी से चलाने का निर्णय लिया गया है.
आंशिक तौर पर रद्द की गईं ये रेलगाड़ियां
- गाड़ी संख्या 55075 सीवान- गोरखपुर सवारी गाड़ी की यात्रा को कप्तानगंज में समाप्त करने का निर्णय लिया गया है.
- वहीं सावारी गाड़ी संख्या 55076 गोरखपुर - सीवान गाड़ी कप्तानगंज से चलाने का निर्णय लिया गया है.
- सवारी गाड़ी संख्या 55033 गोण्डा- सीतापुर गाड़ी की सेवाओं को बुढ़वल स्टेशन पर खत्म कर दिया जाएगा.
इन गाड़ियों को रोक कर चलाया जाएगा
02 अप्रैल को दिल्ली से चलने वाली 15706 दिल्ली- कटिहार एक्सप्रेस को लखनऊ मंडल में 60 मिनट रोक कर चलाने का निर्णय लिया गया है.