कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने ट्रेनों में भीड़भाड़ कम करने के लिए ट्रेन टिकट पर मिलने वाला कंसेशन (Concession) खत्‍म कर दिया है. बता दें कि रेलवे मरीजों, छात्रों, दिव्यांगों, सीनियर सिटीजन समेत कई तरह के कोटे में टिकट किराए पर कंसेशन देता है. लेकिन अब रियायती टिकटों को 20 मार्च की आधी रात से खत्‍म किया जा रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलवे ने अपने आदेश में कहा है कि सीनियर सिटीजन कोरोनावायरस के कहर के चलते रेल यात्रा न करें. उनकी सेहत का खयाल करके ही रियायती टिकट न देने का फैसला किया गया है. रेलवे दरअसल ऐसी यात्रा को हतोत्‍साहित करना चाहता है. 

देश भर में फैल रहे कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए भारतीय रेल ने 84 जोड़ी ट्रेनों को रद्द कर दिया है. ये ट्रेनें 20 मार्च से 31 मार्च 2020 के बीच निरस्त रहेंगी. इस बात का फैसला कल देर रात रेल अधिकारियों ने लिया. रेलवे ने बताया है कि कम यात्रा बुकिंग की वजह से ये ट्रेनें रद्द की गयी हैं.

कुल मिलाकर अब तक सभी जोनों में 155 जोड़ी पैसेंजर और अन्य ट्रेनों को रद्द किया जा चुका है.

रेलवे ने साफ किया है कि रद्द किये गये ट्रेन यात्रियों से कोई कैंसिलेशन चार्ज नहीं लिया जाएगा. सभी यात्रियों को शत-प्रतिशत भुगतान किया जाएगा. रेलवे के मुताबिक यात्रा करने वाले यात्रियों को पहले ही इस बाबत सूचना दी जा चुकी है.

भारत सरकार ने अधिकारियों को ऐहतियातन सरकारी कामकाज करने के लिए मिलने-जुलने और बैठकें कम करके वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करने का निर्देश दिया है. 

यही नहीं, विभिन्न मंत्रालयों और सरकारी दफ्तरों में बाहरी लोगों के आने पर भी पाबंदी लगा दी गई है और मंत्रालयों में विजिटरों को अब उच्च स्तर के अधिकारियों की अनुमति के बगैर पास नहीं मिलता है. इसके अलावा, सफाई और सुरक्षा के मद्देनजर भी कई प्रकार के निर्देश दिए गए हैं. इस संबंध में एक दिन पहले ही एडवायजरी जारी की गई है.