Indian Railways: दानापुर से सिकंदराबाद के बीच जाने वाले पैसेंजर्स के लिए बड़ी राहत, चल रही है ये समर स्पेशल ट्रेन
Indian Railways: भारतीय रेलवे अपने पैसेंजर्स की सहूलियत का पूरा ख्याल रखती है. इसी कड़ी में ईस्ट सेंट्रल रेलवे दानापुर से कुछ समर स्पेशल ट्रेनों को चला रही है.
Indian Railways: गर्मी की छुट्टियों में लोग अपने फैमिली के साथ अक्सर ट्रैवल प्लान बना लेते हैं. ऐसे में ट्रेनों में भी पैसेंजर्स की भारी भीड़ देखने को मिलती है. लेकिन रेलवे अपने पैसेंजर्स की सहूलियत का पूरा ध्यान रखते हुए हर रूट्स पर कई सारी समर स्पेशल ट्रेन (Summer Special Trains) चला रही है. इसी कड़ी में ईस्ट सेंट्रल रेलवे (East Central Railway) में दानापुर से समर स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा रहा है. आइए देखते हैं इन ट्रेनों का पूरा शेड्यूल.
दानापुर से चलेगी ये स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 07419 - सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन 13 मई, 2023 से 27 मई, 2023 के बीच तीन फेरी. ट्रेन शनिवार को सिकंदराबाद से 15.15 को खुलकर अगले दिन रविवार को 23.15 बजे दानापुर पहुंचेगी.
- गाड़ी संख्या 07420 - दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 15 मई, 2023 से 29 मई, 2023 के बीच तीन फेरी. यह ट्रेन सोमवार को दानापुर से 14.00 बजे खुलकर अगले दिन मंगलवार को 23.50 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी.
ये दोनों ट्रेनें दानापुर से सिकंदराबाद के बीच आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज, छवकी, मनिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, आदि स्टेशनों पर रूकेगी. इस ट्रेन में पैसेंजर्स को लिए 2AC के 2, 3AC के 5, स्लीपर के 12 और 2 जनरल कोच लगेंगे.
परीक्षा स्पेशल ट्रेन
ईस्ट सेंट्रल रेलवे (East Central Railway) ने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा को देखते हुए 11.05.2023 को गाड़ी संख्या 09820 दानापुर-कोटा एग्जाम स्पेशल ट्रेन को चलाया गया. यह ट्रेन दानापुर से 22.30 बजे निकलकर दूसरे दिन 1.05 बजे कोटा पहुंचेगी. इससे आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, जौनपुर, अयोध्या, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, इटावा, आगरा कैंट, बयाना, गंगापुर सिटी और सवाई माधोपुर के रूट्स वाले कैंडीडेट्स को आराम मिल सकता है.
इन गाड़ियों का स्ट्रक्चर बदला
गाड़ी संख्या 09421 और 09422 अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल और गाड़ी संख्या 09413 और 09414 अहमदाबाद-समस्तीपुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन के कोचों के स्ट्रक्चर में 22 मई, 2023 के बाद से बदलाव किया जा रहा है. ये ट्रेनें अब 2AC के 4 कोच के बदले 3 कोच और जनरल कैटेगरी में 2 कोच के बदले 3 कोच के साथ चलेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें