Indian Railways: भारतीय रेल अपने यात्रियों को बेहतर सेवाएं देने की दिशा में हरसंभव कोशिशें कर रही है. ट्रेनों में यात्रा के दौरान रेल यात्रियों को होने वाली किसी भी तरह की समस्या के समाधान के लिए भारतीय रेल हमेशा तैयार रहती है. भारतीय रेल का पूर्व मध्य रेल जोन भी अपने यात्रियों को सुविधाजनक और आरामदायक सेवाएं देने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहा है. इसी कड़ी में, पूर्व मध्य रेलवे ने ट्रेनों में यात्रा के दौरान यात्रियों को परेशान करने के अलग-अलग मामलों में किन्नरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पूर्व मध्य रेलवे ने RPF की मदद से 3 दिन का विशेष अभियान चलाकर 85 किन्नरों को हिरासत में लिया.

सोनपुर मंडल से पकड़े गए सबसे ज्यादा किन्नर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूर्व मध्य रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल के साथ मिलकर 27 फरवरी से लेकर 1 मार्च तक यात्रियों को परेशान करने वाले किन्नरों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया. इस अभियान में पूर्व मध्य रेलवे ने आरपीएफ की मदद से कुल 85 किन्नरों को हिरासत में लिया और उनसे जुर्माने तौर पर 85 हजार रुपये भी वसूले. पूर्व मध्य रेलवे के मुताबिक इस विशेष अभियान के दौरान सोनपुर मंडल में 28, दानापुर मंडल में 24, पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 18, धनबाद मंडल में 8 और समस्तीपुर मंडल में 7 किन्नरों को गिरफ्तार किया गया.

सोशल मीडिया और रेल मदद ऐप से मिल रही थी शिकायतें

पूर्व मध्य रेलवे ने बताया कि ट्रेनों में यात्रा के दौरान किन्नरों द्वारा परेशान किए जाने के कई मामले सामने आ रहे थे. रेलवे के मुताबिक यात्रा के दौरान किन्नरों द्वारा परेशान किए जाने वाले यात्रियों ने सोशल मीडिया और रेल मदद मोबाइल ऐप के माध्यम से शिकायतें की थीं. जिन्हें ध्यान में रखकर रेलवे ने किन्नरों के खिलाफ 3 दिन तक सख्त अभियान चलाया. पूर्व मध्य रेलवे ने कहा है कि वे अपने यात्रियों की सुविधा के लिए आगे भी समय-समय पर इस तरह का अभियान चलाते रहेंगे.