Indian Railways: भारतीय रेलवे हमेशा से लोगों के लिए एक सुरक्षित और आरामदायक सफर के लिए जाना जाता है. रेलवे अपने एसी कोच में सफर करने वाले लोगों को बेडरोल की भी सर्विस देती है. हालांकि कोरोना महामारी के दौरान बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए रेलवे ने इस सुविधा पर रोक लगा दिया था. लेकिन अब एक बार फिर से रेलवे (Indian Railways) ने इस सर्विस को फिर से शुरू किया है. गर्मी की छुट्टियों में अगर आप रेलवे से कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको भी इस सीजन में ट्रेन के सफर के दौरान यह सर्विस मिलेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय रेलवे की संस्था इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान विभिन्न कारणों से भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ट्रेनों की एसी कोच में लिनन की सर्विस वापस ले ली थी.

हालांकि कोरोना महामारी (Corona Virus) में कमी आने के बाद एक बार फिर से लिनन सर्विस प्रदान करने की बात कही गई है. रेलवे ने बेहतर हाइजिन को बनाए रखने के लिए चरणों में एसी कोच में लिनन सर्विस शुरू कर रही है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

लिंक पर इसकी जानकारी ले सकते हैं.

रेलवे ने कही ये बात

रेलवे ने अभी तक करीब 1300 से अधिक ट्रेनों में लिनन सर्विस शुरू की जा चुकी है. ऊपर दिए गए लिंक में जिन ट्रेनों को लिस्ट नहीं किया गया है, उनमें अभी तक लिनन की सर्विस (Indian Railways Linen Service) नहीं शुरू की गई है. हालांकि बहुत ही जल्द इन ट्रेनों में भी ये सर्विस शुरू हो जाएगी. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे ऐसी ट्रेनों में अपनी ट्रेन यात्रा के लिए लिनन की व्यवस्था स्वयं करें.