कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए भारत सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है. सरकार के प्रयासों में योगदान देते हुए भारतीय रेल (Indian Railways) के मध्य रेलवे ने मुंबई मंडल (Mumbai Rail Division) के व्यस्त रेलवे स्टेशनों पर 9 ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल) चार्जिंग स्टेशन शुरू किए हैं. मध्य रेलवे ने जिन 9 रेलवे स्टेशनों पर ईवी चार्जिंग स्टेशन (EV Charging Station) शुरू किए हैं उनमें छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर, भायखला, परेल, कुर्ला, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, भांडुप, कल्याण और पनवेल रेलवे स्टेशन शामिल हैं. मुंबई रेल मंडल के इन व्यस्त रेलवे स्टेशनों पर ईवी चार्जिंग सुविधाएं शुरू होने से न सिर्फ ई-मोबिलिटी को बढ़ावा मिलेगा बल्कि पर्यावरण को भी स्वच्छ बनाए रखने में मदद मिलेगी.

चौबीसों घंटे देंगे सेवा रेलवे स्टेशनों पर शुरू किए गए ईवी चार्जिंग स्टेशन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलवे स्टेशनों पर शुरू किए गए ये सार्वजनिक ईवी चार्जिंग स्टेशन 24x7 काम कर रही हैं जिससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी क्योंकि वे रेलवे स्टेशनों के पास प्रमुख स्थानों पर अपने ईवी को चार्ज कर सकते हैं. गैर-किराया राजस्व योजना के माध्यम से इस ईवी चार्जिंग सुविधा के प्रावधान से हरित पहल को बढ़ावा मिलेगा. इसके अलावा मध्य रेलवे की आय में भी बढ़ोतरी होगी.

मुंबई में आने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों को सस्ते में मिलेगी चार्जिंग की सुविधाएं

मध्य रेलवे (Central Railway) द्वारा 9 अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर शुरू किए गए ईवी चार्जिंग स्टेशन से मुंबई की सड़कों पर बड़ी संख्या में चलने वाले वाहनों को सस्ती, कुशल और विश्वसनीय चार्जिंग सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही ये इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित भी करेगी और स्वस्थ हवा और स्वच्छ वातावरण को बढ़ावा देने में मदद करेगी.

आने वाले समय में 100 प्रतिशत विद्युतीकरण, ऊर्जा खपत में कमी, सौर और पवन ऊर्जा जैसी अक्षय ऊर्जा के निर्माण के माध्यम से ऊर्जा की मांग को पूरा करने जैसी भारतीय रेलवे द्वारा की गई कई प्रमुख पहलों के बीच ईवी चार्जिंग पॉइंट का प्रावधान 'हरित पहल' एक और कदम है.