Indian Railways: अगर आप भी ट्रेन में सफर करने जा रहे हैं, तो आपके लिए ये खबर अच्छी है. कोरोना के दौरान बंद हुए रेल यात्रा के दौरान कंबल और बेडिंग अब दोबारा से मिलने शुरू हो जाएंगे. इसकी सुविधा रेलवे के ऐसी कोच में दी जाएगी. यात्रियों को अब से कंबल और बेडिंग, चादर, तकिया, टॉवल किट दोबारा मिलने लगेंगी. इसके अलावा AC कोच में पर्दे भी लगाए जाएंगे, जिसका फैसला रेलवे मंत्रालय ने लिया था.

तत्काल प्रभाव से लागू हो सेवा- रेलवे 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कोरोना के बढ़ते प्रकोप की वजह से रेलवे ने यात्रियों को कंबल और बेडिंग, चादर, तकिया, टॉवल किट जैसी सुविधाएं देनी बंद कर दी थी. लेकिन हालात काबू में आते ही रेलवे ने फैसला लिया कि, सभी AC कोच में ये सुविधाएं दोबारा से शुरू की जाएं. इस बात की जानकारी रेलवे मंत्रालय ने सभी मंडलों को दी, ताकि तत्काल प्रभाव से ये सेवाएं लागू की जाएं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

बहाल की जा रही सभी सुव‍िधाएं

दरअसल इन सभी सेवाओं के 2020 में महामारी के आते ही बंद कर दिया था. कोरोना महामारी के दौरान लगाई गई पाबंद‍ियों को सरकार की तरफ से फ‍िर से धीरे-धीरे बहाल क‍िया जा रहा है.

अनर‍िज्‍वर्ड कोच में भी कर सकेंगे यात्रा

हाल ही में सरकार की तरफ से 27 मार्च से अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानों (International Flights) को शुरू करने का आदेश द‍िया गया था. इससे पहले ट्रेन में अनर‍िज्‍वर्ड कोच लगाने का भी बड़ा न‍िर्णय रेलवे की तरफ से ल‍िया गया था. रेलवे के इस कदम से करोड़ों यात्री पहले की तरह सस्‍ते ट‍िकट पर यात्रा कर पाएंगे. अब एसी कोच में लिनन, कंबल और पर्दे देने के आदेश के बाद यात्र‍ियों को काफी राहत म‍िलेगी.