नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाते समय यात्रियों को ट्रैफिक जाम में नहीं फंसना होगा. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अजमेरी गेट की ओर लगने वाले जाम को कम करने के लिए भवभूति मार्ग से स्टेशन के लिए 40 मीटर चौड़ी नई डायरेक्ट एंट्री रोड बनाई गई है. केंद्रीय मंत्री व दिल्ली से सांसद डॉक्टर हर्ष वर्धन ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इस नई इंट्री का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कई अन्य सुविधाओं का भी उद्घाटन किया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यात्रियों को मिलीं कई सुविधाएं

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्टेशन पर ऑटो-टैक्सी बूथ और रेस्ट रूम, नया आधुनिक शौचालय ब्लॉक का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर बस स्टॉप और टैक्सी स्टैंड को जोड़ने के साथ-साथ स्टेशन की एफओबी को एयरपोर्ट मेट्रो लाइन और येलो लाइन मेट्रो से सीधे जोड़ने के लिए एक नए स्काईवॉक की शुरुआत करने की घोषणा की. इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी.

स्टेशन को खूबसूरत बनाने को हुए कई इंतजाम

इस अवसर पर दिल्ली मंडल रेल प्रबंधक आर.एन.सिंह ने बताया कि स्टेशन को खूबसूतर बनाने के लिए स्टेशन पर कई जगहों पर पेंटिंग लगाई गई हैं. वहीं सर्कुलेटिंग एरिया में पौधों के जरिए हरित पट्टी बनाई गई है. यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए स्टेनलेस स्टील बेंच, आर.ओ पानी, मुख्य कॉनकोर्स में कई सुंदर चित्र बनाए गए हैं. बेहतर सफाई के लिए प्लेटफॉर्म नंबर 1, 1 ए, 2, 13 और 15 में नए निर्मित वॉशेबल एप्रन, प्लेटफार्म नंबर 1 - 1 ए, 2, 9, 15 – 16, के नालियों पर सुंदर कवर लगाए गए हैं.

आसान होगी यात्रा

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने प्लेटफार्म नंबर 6/7, 8/9, 10/11, 12/13 ओर 14/15 पर स्वचालित सीढ़ी का इतजाम किया गया है. प्लेटफार्म नंबर 1 और 6/7 पर लिफ्ट, बिजली की खपत को कम करने के लिए सौर पैनल और 100% एल.ई.डी लाइट, मुफ्त Wi-Fi, दोनों प्रवेश पर द्वितीय श्रेणी बुकिंग कार्यालय और प्रतीक्षालय का नवीनीकरण, नए अंतर्राष्ट्रीय मानक बी.ओ.टी. शौचालय, यातायात को नियंत्रित करने के लिए परिक्षेत्र में ट्रैफिक मार्शलों की तैनाती, वृद्ध और विकलांगों के लिए गोल्फ कार्ट सेवा, स्टेशन गाइड मैप और PNR जांच के लिए टच स्क्रीन यात्री गाइड, बोतल क्रशर मशीन, गीले और सूखे कुड़ें के लिए अलग रंग के डस्टबिन, अजमेरी गेट और पहाड़गंज साइड में स्टेशन बिल्डिंग पर सौंदर्यीकरण और फसाड लाइटिंग, फाल्स सीलिंग और ग्रेनाइट फर्श सहित कई कदम उठाए गए हैं.