रेलवे की ओर से आम लोगों को कन्‍फर्म टिकट उपलब्ध कराने में मदद करनेक के लिए मिशन तत्काल शुरू किया है. इस अभियान के तहत रेलवे के दिल्ली मंडल की ओर से तत्काल टिकटों की हेराफेरी में शामिल रहने वाले टिकट दलालों की पहचान तक उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है ताकि आम लोगों को आसानी से तत्काल टिकट उपलब्ध हो सकें.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बड़े पैमाने पर बरामद हुए टिकट

इसी अभियान के तहत 02 नवम्बर को वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, आर.पी.एफ (Sr DSC/RPF) डॉ राजीव कुमार वर्मा के निर्देश पर आर.पी.एफ टीम ने तत्काल टिकटों की हेराफेरी के आरोपी एक व्यक्ति जतिंदर छाबरा , पुत्र जोगेन्दर सिंह निवासी मकान नं 8/118, तीसरी मंजिल, रमेशगर, दिल्ली को  गिरफ्तार किया. यह "के.डी.एच. ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड" नाम से नई दिल्ली स्थित एन-63, मेन बाजार, कीर्तिनगर, में ट्रैवल्स का काम करता था. छापे के दौरान आरपीएफ को इस व्यक्ति के पास से 50 रेलवे ई-टिकट मिले. इन टिकटों का मल्यू 1,63,151 रुपये था. ये टिकट 12 व्यक्तिगत उपयोगकर्ता आईडी से बनाए गए थे.

आरोपी के खिलाफ मामला हुआ दर्ज

बरामद टिकटों के आधार पर आरोपी के खिलाफ पटेल नगर में आर.पी.एफ. की ओर से रेलवे के अधिनियम की धारा 143  के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. अब तक रेलवे ने मिशन तत्काल के तहत 2205 रेलवे ई-टिकट जिनका मूल्य  53,54,535 रुपये  है बरामद किए हैं. इन सभी टिकटों को व्यक्तिगत आई.डी. से बुक किया गया था. रेलवे के दिल्ली मंडल रेल प्रबंधक आर. एन. सिंह ने कहा कि रेलवे विशेष रूप से त्योहार और भीड़ के मौसम के दौरान दलाली गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चला रही है. उन्होंने कहा कि इस अभियान के चलते आम लोगों को तत्काल टिकट मिलने में आसानी होगी.