रेलवे ने इस किराए पर दी बड़ी छूट, रेलवे को मिलेगी ज्यादा बुकिंग
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने मंदी से निपटने और आर्थिक गतिविधि को और तेज करने के लिए बड़ा कदम उठाया है. रेलवे की ओर से मालभाड़े की ढुलाई पर लिए जाने वाले किराए में रियायत देना शुरु किया गया है.
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने मंदी से निपटने और आर्थिक गतिविधि को और तेज करने के लिए बड़ा कदम उठाया है. रेलवे की ओर से मालभाड़े की ढुलाई पर लिए जाने वाले किराए में रियायत देना शुरु किया गया है. यह कदम अन्य परिवहन माध्यमों की तुलना में रेलवे को और आकर्षक बनाएगी.
मालभाड़े पर मिलेगी छूट
रेलवे ने ऑयरन व पेट्रोलियम को छोड़ अन्य सभी कमोडिटीज पर 01 अक्टूबर से 30 जून के बीच लगने वाले 15% बिजी सीजन चार्ज को समाप्त करने का फैसला लिया है. वहीं सभी कमोडिटीज पर मालभाड़ा घटाने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही है.
छोटी दूरी के लिए घटेगा भाड़ा
भारतीय रेलवे ने कंटेनर ट्रैफिक पर राउंड ट्रिप चार्ज लेने का ऐलान किया है. इससे छोटी दूरी के लिए मालढुलाई पर लगने वाले भाड़े में कमी आएगी. इससे रेलवे के जरिए मालढुलाई करने वालों को बड़ी राहत मिलेगी.
किराए पर 25 फीसदी छूट
रेलवे ने खाली कंटेनर और बोगियों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए किराए में 25 फीसदी तक छूट का ऐलान किया है. उदाहरण के तौर पर किसी रूट पर अगर कंटेनर या बोगी खाली जा रही है और उसमें कोई माल भेजा जाता है तो उसपर 25 फीसदी तक किराया कम लगेगा. वहीं कंटेनर क्लास रेट और फ्रेट ऑल काइंड रेट में शामिल किया गया है.