Indian Railways Ajmer Urs Special Trains: भारतीय रेलवे अपने पैसेंजर्स की सुविधा का ध्यान रखते हुए लगातार कई सारे कदम उठाती रहती है. इसमें ट्रेन के भीतर मिलने वाली सुविधाओं के साथ-साथ नई स्पेशल ट्रेनों को चलाना भी शामिल है. ऐसे ही पैसेंजर्स की डिमांड को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) ने 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को चालू किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलवे प्रशासन द्वारा अजमेर में आयोजित 812 वें उर्स मेले में यात्रियों की सुविधा हेतु हैदराबाद-अजमेर-हैदराबाद उर्स स्पेशल किराया रेल सेवा (01 ट्रिप), काचीगुडा-मदार-काचीगुडा उर्स किराया स्पेशल रेल सेवा (01 ट्रिप), मचिलीपट्णम-मदार- मचिलीपट्णम उर्स किराया स्पेशल रेल सेवा (01 ट्रिप), तिरूपति-अजमेर- तिरूपति उर्स किराया स्पेशल रेल सेवा (01 ट्रिप) एवं नांदेड़-अजमेर-नांदेड उर्स किराया स्पेशल (01 ट्रिप) रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है.

उत्तर पश्चिम रेलवे ने बताया कि 812 वें उर्स मेले के लिए 05 जोड़ी उर्स किराया स्पेशल रेलसेवाओं संचालन निम्नानुसार किया जा रहा है.

1. हैदराबाद-अजमेर-हैदराबाद उर्स स्पेशल किराया रेल सेवा (01 ट्रिप)

गाड़ी संख्या 07125, हैदराबाद-अजमेर उर्स किराया स्पेशल रेल सेवा दिनांक 15.01.24, सोमवार को हैदराबाद से 15.00 बजे रवाना होकर दिनांक 17.01.24, बुधवार को 08.30 बजे अजमेर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07126, अजमेर-हैदराबाद उर्स किराया स्पेशल रेल सेवा दिनांक 20.01.24, शनिवार को अजमेर से 05.30 बजे रवाना होकर दिनांक 21.01.24, रविवार को 15.30 बजे हैदराबाद पहॅुचेगी.

इस गाड़ी में 01 फर्स्ट एसी, 02 सेकेंड एसी, 05 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 02 द्वितीय साधारण श्रेणी एवं 02 पॉवरकार डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बें होगें.

2. काचीगुडा-मदार-काचीगुडा उर्स किराया स्पेशल रेल सेवा (01 ट्रिप) 

गाड़ी संख्या 07129, काचीगुडा-मदार उर्स किराया स्पेशल रेल सेवा दिनांक 15.01.24, सोमवार को काचीगुडा से 23.45 बजे रवाना होकर दिनांक 17.01.24, बुधवार को 18.45 बजे मदार पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07130, मदार-काचीगुडा उर्स किराया स्पेशल रेल सेवा दिनांक 20.01.24, शनिवार को मदार से 18.40 बजे रवाना होकर दिनांक 22.01.24, सोमवार को 04.30 बजे काचीगुडा पहुंचेगी.

इस गाड़ी में 01 फर्स्ट मय सेकेंड एसी, 01 सेकेंड एसी, 04 थर्ड एसी, 01 थर्ड एसी इकोनोमी, 10 द्वितीय शयनयान 02 द्वितीय साधारण श्रेणी 01 पॉवरकार एवं 01 गार्ड डिब्बों सहित कुल 21 डिब्बें होगें.

3. मचिलीपट्णम-मदार- मचिलीपट्णम उर्स किराया स्पेशल रेल सेवा (01 ट्रिप)

गाड़ी संख्या 07131, मचिलीपट्णम-मदार उर्स किराया स्पेशल रेल सेवा दिनांक 15.01.24, सोमवार को मचिलीपट्णम से 15.50 बजे रवाना होकर दिनांक 17.01.24, बुधवार को 13.30 बजे मदार पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07132, मदार-मचिलीपट्णम उर्स किराया स्पेशल रेल सेवा दिनांक 21.01.24, रविवार को मदार से 04.55 बजे रवाना होकर दिनांक 22.01.24, सोमवार को 15.30 बजे मचिलीपट्णम पहुंचेगी.

इस गाड़ी में 01 सेकेंड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 04 द्वितीय साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 19 डिब्बें होगें.

4. तिरूपति-अजमेर- तिरूपति उर्स किराया स्पेशल रेल सेवा (01 ट्रिप)

गाड़ी संख्या 07227, तिरूपति-अजमेर उर्स किराया स्पेशल रेल सेवा दिनांक 16.01.24, मंगलवार को तिरूपति से 08.10 बजे रवाना होकर दिनांक 17.01.24, बुधवार को 23.55 बजे अजमेर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07228, अजमेर-तिरूपति उर्स किराया स्पेशल रेल सेवा दिनांक 21.01.24, रविवार को अजमेर से 23.20 बजे रवाना होकर दिनांक 23.01.24, मंगलवार को 17.25 बजे तिरूपति पहुंचेगी.

इस गाड़ी में 01 फर्स्ट एसी, 01 सेकेंड एसी, 04 थर्ड एसी, 01 थर्ड एसी इकोनोमी, 10 द्वितीय शयनयान श्रेणी, 02 द्वितीय साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार एवं 01 गार्ड डिब्बों सहित कुल 21 डिब्बें होगें.

5. नांदेड़-अजमेर-नांदेड उर्स किराया स्पेशल (01 ट्रिप)

गाड़ी संख्या 07641, नांदेड़-अजमेर उर्स किराया स्पेशल दिनांक 15.01.24, सोमवार को नांदेड से 08.30 बजे रवाना होकर दिनांक 16.01.24, मंगलवार को 19.30 बजे अजमेर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07642, अजमेर-नांदेड उर्स किराया स्पेशल दिनांक 20.01.24, शनिवार को अजमेर से 23.20 बजे रवाना होकर दिनांक 22.01.24, सोमवार को 05.30 बजे नांदेड पहुंचेगी.

इस गाड़ी में 03 थर्ड एसी, 06 द्वितीय शयनयान, 09 द्वितीय साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बें होगें.