Special Trains: त्योहारों और छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में भीड़ बहुत आम बात है. ऐसे में पैसेंजर्स की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए रेलवे लगातार स्पेशल ट्रेनों का इंतजाम करती है. पंढरपुर में आयोजित होने वाले आषाढ़ी मेले के लिए भी रेलवे ने ऐसा ही कुछ इंतजाम कर रखा है. 

इन 64 स्पेशल ट्रेनों का किया इंतजाम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मध्य रेल (Central Railway) पंढरपुर में आयोजित होने वाले आषाढ़ी मेले में आने/जाने वाले तीर्थयात्रियों के लाभ के लिए पंढरपुर और मिरज के लिए 64 आषाढ़ी स्पेशल ट्रेनें चलाएगा.

नागपुर-मिरज स्पेशल (2 सेवाएं)

ट्रेन संख्या 01205 स्पेशल 14.7.2024 को नागपुर से 08.50 बजे रवाना होगी और अगले दिन 11.55 बजे मिरज पहुंचेगी.

ट्रेन संख्या 01206 स्पेशल 18.7.2024 को 12.55 बजे मिरज से रवाना होगी और अगले दिन 12.25 बजे नागपुर पहुंचेगी.

ये ट्रेन रास्ते में अजनी, वर्धा, पुलगांव, धामनगांव, चंदूर, बडनेरा, मुर्तिजापुर, अकोला, शेगांव, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, चालीसगांव, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर, दौंड, कुर्दुवाड़ी, पंढरपुर, सांगोला, म्हसोबा डोंगरगांव, जाठ रोड, धालगांव, कवठे महांकाल, सालगारे और अराग पर रूकेगी. जिसमें एक एसी-3 टियर, 8 स्लीपर क्लास, 9 जनरल सेकंड क्लास जिसमें 2 लगेज कम गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं.

नागपुर-मिरज स्पेशल (2 सेवाएं)

ट्रेन संख्या 01207 स्पेशल 15.7.2024 को नागपुर से 08.50 बजे रवाना होगी और अगले दिन 11.55 बजे मिरज पहुंचेगी.

ट्रेन संख्या 01208 स्पेशल दिनांक 19.7.2024 को 12.55 बजे मिराज से रवाना होगी और अगले दिन 12.25 बजे नागपुर पहुंचेगी.

ये ट्रेन रास्ते में अजनी, वर्धा, पुलगांव, धामनगांव, चंदूर, बडनेरा, मुर्तिजापुर, अकोला, शेगांव, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, चालीसगांव, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर, दौंड, कुर्दुवाड़ी, पंढरपुर, सांगोला, म्हसोबा डोंगरगांव, जाठ रोड, धालगांव, कवठे महांकाल, सालगारे और अराग पर रूकेगी. जिसमें दो एसी-3 टियर, 14 स्लीपर क्लास और 2 लगेज सह गार्ड ब्रेक वैन शामिल है.

न्यू अमरावती-पंढरपुर स्पेशल (4 सेवाएं)

ट्रेन संख्या 01119 स्पेशल 13.7.2024 और 16.7.2024 को 14.40 बजे न्यू अमरावती से रवाना होगी (2 सेवाएं) और अगले दिन 09.10 बजे पंढरपुर पहुंचेगी.

ट्रेन संख्या 01120 स्पेशल 14.7.2024 और 17.7.2024 को 19.30 बजे पंढरपुर से रवाना होगी (2 सेवाएं) और अगले दिन 12.40 बजे न्यू अमरावती पहुंचेगी.

ये ट्रेन रास्ते में बडनेरा, मुर्तिजापुर, अकोला, शेगांव, जलांब, नंदुरा, मलकापुर, बोडवाड, भुसावल, जलगांव, पचोरा, चालीसगांव, नंदगांव, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर, दौंड, कुर्दुवाड़ी पर रूकेगी. जिसमें दो एसी-3 टियर, 7 स्लीपर क्लास, 9 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 लगेज सह गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं.

खामगांव-पंढरपुर स्पेशल (4 सेवाएं)

ट्रेन संख्या 01121 स्पेशल 14.7.2024 और 17.7.2024 को खामगांव से 11.30 बजे रवाना होगी (2 सेवाएं) और अगले दिन 03.30 बजे पंढरपुर पहुंचेगी.

ट्रेन संख्या 01122 स्पेशल 15.7.2024 और 18.7.2024 को पंढरपुर से 05.00 बजे रवाना होगी (2 सेवाएं) और उसी दिन 19.30 बजे खामगांव पहुंचेगी.

ये ट्रेन रास्ते में जलांब, नंदुरा, मलकापुर, बोडवाड, भुसावल, जलगांव, पचोरा, चालीसगांव, नंदगांव, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर, दौंड, कुर्दुवाड़ी पर रूकेगी. जिसमें दो एसी-3 टियर, 7 स्लीपर क्लास, 9 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 लगेज सह गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं.

लातूर-पंढरपुर (10 सेवाएँ)

ट्रेन संख्या 01101 स्पेशल 12.7.2024, 15.7.2024, 16.7.2024, 17.7.2024 और 19.7.2024 (5 सेवाएँ) को लातूर से 07.30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 12.50 बजे पंढरपुर पहुँचेगी.

ट्रेन संख्या 01102 स्पेशल 12.7.2024, 15.7.2024, 16.7.2024, 17.7.2024 और 19.7.2024 (5 सेवाएँ) को पंढरपुर से 13.50 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 19.20 बजे लातूर पहुँचेगी.

ये ट्रेन रास्ते में हरंगुल, औसा रोड, मुरुड, ढोकी, कलंब रोड, येदशी, उस्मानाबाद, पंगरी, बारसी टाउन, शेंद्री, कुर्दुवाड़ी और मोडलिंब पर रूकेगी. जिसमें संरचना: एक प्रथम एसी सह एसी-2 टियर, एक एसी-2 टियर, दो एसी-3 टियर, 8 स्लीपर क्लास, 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 लगेज सह गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं

भुसावल-पंढरपुर अनारक्षित विशेष (2 सेवाएं)

ट्रेन संख्या 01159 अनारक्षित विशेष 16.7.2024 को भुसावल से 13.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन 03.30 बजे पंढरपुर पहुंचेगी.

ट्रेन संख्या 01160 अनारक्षित स्पेशल 17.7.2024 को 22.30 बजे पंढरपुर से रवाना होगी और अगले दिन 13.00 बजे भुसावल पहुंचेगी.

ये ट्रेन रास्ते में जलगांव, पचोरा, चालीसगांव, नंदगांव, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर, दौंड, कुर्दुवाड़ी पर रूकेगी. जिसमें  5 स्लीपर क्लास और 13 जनरल सेकंड क्लास जिसमें 2 लगेज कम गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं.

मिराज-पंढरपुर अनारक्षित मेमू स्पेशल (20 सेवाएं)

ट्रेन संख्या 01107 मेमू स्पेशल 12.7.2024 से 21.7.2024 तक (10 सेवाएं) मिराज से 05.00 बजे रवाना होगी और उसी दिन 07.40 बजे पंढरपुर पहुंचेगी.

ट्रेन संख्या 01108 मेमू स्पेशल 12.7.2024 से 21.7.2024 तक (10 सेवाएं) पंढरपुर से 09.50 बजे रवाना होगी और उसी दिन 13.50 बजे मिरज पहुंचेगी.

ये ट्रेन रास्ते में अराग, बेलंकी, सालगरे, कवठे महांकाल, लंगरपेठ, धालगांव, जथ रोड, म्हसोबा डोंगरगांव, जावले, वासुद और सांगोला पर रूकेगी. जिसमें  12 कोच मेमू लगे हैं.

मिरज-कुर्दुवाडी अनारक्षित मेमू स्पेशल (20 सेवाएं)

ट्रेन संख्या 01209 मेमू स्पेशल 12.7.2024 से 21.7.2024 तक 15.10 बजे मिरज से रवाना होगी (10 सेवाएं) और उसी दिन 19.00 बजे कुर्दुवाडी पहुंचेगी.

ट्रेन संख्या 01210 मेमू स्पेशल 12.7.2024 से 21.7.2024 तक 21.25 बजे कुर्दुवाडी से रवाना होगी (10 सेवाएं) और अगले दिन 01.00 बजे मिरज पहुंचेगी.

ये ट्रेन रास्ते में अराग, बेलंकी, सालगारे, कवठे महांकाल, लंगरपेठ, ढालगांव, जाठ रोड, म्हसोबा डोंगरगांव, जावले, वासुद, सांगोला, पंढरपुर और मोडलिंब पर रूकेगी. जिसमें 12 कोच वाली मेमू लगे हैं.