भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने मेंटिनेंस के काम के लिए 18 और 19.03.2020 की रात को चार घंटे तीस मिनट के लिए पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) सेवा को बंद करने की बात कही है. रेलवे के इस कदम से रेलवे की पी.आर.एस. पूछताछ सेवा 139 इस दौरान अस्थायी रूप से बंद.
 
इस दौरान बंद रहेगी सेवा
रेलवे की 139 की पूछता सेवा के अलावा रिजर्वेशन, टिकट कैंसिलेशन, चार्टिंग, काउंटरों की सेवा इस दौरान पूरी तरह से बंद रहेगी. इसके अलावा इंटरनेट बुकिंग, इलेक्ट्रॉनिक डिपोजिट  रिसीट (EDR)  सेवाएं दिनांक 18/19.03.2020 की रात चार घंटे तीस मिनट के लिए दिनांक 18.03.2020 को रात्रि 11.45 बजे से दिनांक 19.03.2020 को सुबह 04.15 बजे तक अस्थायी रूप से बंद रहेंगी.
 
रेलवे ने इन ट्रेनों की सेवाओं को किया कैंसल
कोरोना वायरस (Coronavirus) पर नियंत्रण के लिए मध्य रेलवे (Central Railway) ने मुंबई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) सहित 23 लंबी दूरी की ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की. इसमें ज्यादातर ट्रेनें पुणे सेक्टर की हैं. मुंबई को नई दिल्ली से जोड़ने वाली दोनों दिशाओं की छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी)- निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस 20, 23, 27 और 30 मार्च को और वापसी दिशा में 21, 24, 26 और 31 मार्च को रद्द रहेगी.
 
 
 
ये ट्रेनें भी रहेंगी कैंसिल
लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी)- निजामाबाद एक्सप्रेस दोनों तरफ की 21 मार्च से 29 मार्च तक रद्द रहेगी. कोलकाता को मुंबई से जोड़ने वाली हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस 24 मार्च से 1 अप्रैल के बीच दोनों तरफ से रद्द रहेगी. एलटीटी-मनमाड एक्सप्रेस को 18 से 31 मार्च, मुंबई-पुणे प्रगति एक्सप्रेस को दोनों तरफ से 18 मार्च से 1 अप्रैल तक के लिए रद्द कर दिया गया है और मुंबई-पुणे डेक्कन एक्सप्रेस को 18 से 31 मार्च तक के लिए दोनों तरफ से रद्द कर दिया गया है.