Indian Railways: इंडियन रेलवे के करोड़ों यात्री सेमी हाईस्‍पीड ट्रेन (Semi Highspeed Train) वंदे भारत एक्‍सप्रेस (Vande Bharat Express) के नए रूट पर दौड़ने का इंतजार कर रहे हैं. ट्रेन का ट्रायल अब तक 3 बार किया जा चुका है. बता दें सरकार का अगले साल का लक्ष्य है कि वो 75 वंदे भारत ट्रेन को नए रूट पर दौड़ाए. इस एडवास वंदे भारत में कई सुव‍िधाओं उपलब्ध हैं, जो इस वंदे मातरम को एडवांस बनाती हैं. रेल मंत्री अश्‍व‍िनी वैष्‍णव ने इसको लेकर एक वीडियो शेयर क‍िया है. रेल मंत्री की तरफ से शेयर क‍िए गए वीड‍ियो को लोगों के बीच काफी पसंद क‍िया जा रहा है. आइए देखते हैं क्या है इस वीडियो में खास.

'सुपीर‍ियर राइड क्‍वाल‍िटी'- रेल मंत्री

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह वीड‍ियो वंदे भारत के ट्रायल के दौरान का है. इसमें ट्रेन 180 क‍िमी प्रत‍ि घंटा की रफ्तार पर दौड़ते हुए देखा जा सकता है. एक म‍िनट के इस वीड‍ियो में दो चीजें पानी से भरा गिलास और गत‍ि प्रदर्श‍ित करने वाला सेलुलर डिवाइस द‍िखाई दे रहा है. अश्‍व‍िनी वैष्‍णव ने वीड‍ियो शेयर करते हुए ल‍िखा ग‍िलास को देख‍िए 'सुपीर‍ियर राइड क्‍वाल‍िटी'. 180 क‍िमी प्रत‍ि घंटा की रफ्तार पर भी पानी का ग‍िलास रखा हुआ है, इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है क‍ि ट्रेन का सफर काफी आरामदायक रहने वाला है.

180 से 183kmph के बीच चल रही ट्रेन

वीड‍ियो में ट्रेन की रफ्तार 180 से 183 क‍िमी प्रत‍ि घंटा के बीच द‍िखाई दे रही है. वंदे भारत को ट्रेन 18 नाम से भी जाना जाता है. अभी देश में केवल दो ही रूट नई द‍िल्‍ली से श्री माता वैष्‍णो देवी कटरा और नई द‍िल्‍ली से वाराणसी के रूट पर संचाल‍ित होती है. जल्‍द इसे लखनऊ-प्रयागराज-कानपुर के रूट पर संचाल‍ित क‍िए जाने की खबर है. अगले साल 15 अगस्‍त तक 75 नए रूट पर वंदे भारत चलाने का प्‍लान है.

आपको बता दें ICF की हर महीने 6 से 7 वंदे भारत ट्रेन तैयार करने की क्षमता है. अब इस क्षमता को बढ़ाकर 10 तक करने पर काम क‍िया जा रहा है. आईसीएफ के अलावा वंदे भारत ट्रेन को रेल कोच फैक्‍ट्री, कपूरथला और मॉर्डन कोच फैक्‍ट्री, राय बरेली में भी तैयार क‍िया जा रहा है.