Indian Railways: बिजली की बचत और पर्यावरण संरक्षण का उत्तरदायित्व आज व्यक्ति विशेष का न होकर सभी का हो गया है. ऊर्जा संरक्षण के साथ पर्यावरण को सुदृढ़ बनाने के लिये रेलवे भी लगातार सकारात्मक कदम उठा रहा है, जिसमें परम्परागत संसाधनों के स्थान पर पर्यावरण अनुकूल स्त्रोतों का अधिकाधिक उपयोग किया जा रहा है. इसके साथ ही ऊर्जा दक्ष एलईडी तकनीक का प्रयोग कर पर्यावरण संरक्षण में योगदान किया जा रहा है.

सोलर पैनल से उत्तर पश्चिम रेलवे ने बचाए 5.64 करोड़ रुपये

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा के दिशा-निर्देशों से उत्तर पश्चिम रेलवे प्रदूषण रहित तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति दायित्व के प्रयासों को गति प्रदान कर पर्यावरण संरक्षण की मुहिम को बढाने के साथ-साथ राजस्व की भी बचत कर रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे परिक्षेत्र सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए समृद्व है. इस रेलवे पर विगत समय में सौर ऊर्जा पर काफी कार्य किये गये हैं. इस रेलवे पर अभी तक कुल 7.128 MWp क्षमता के सोलर पैनल स्थापित किये गये हैं. इन सोलर पैनल के स्थापित होने से इस रेलवे पर प्रतिवर्ष 94 लाख से अधिक यूनिट की ऊर्जा की बचत की जा रही है तथा 5.64 करोड़ रुपये के राजस्व की भी बचत की जा रही है.

हरित ऊर्जा की पहल के अन्तर्गत उत्तर पश्चिम रेलवे के 115 स्टेशनों, 238 समपार फाटकों और 20 कार्यालय भवनों पर 7.128 MWp क्षमता के सौर ऊर्जा पैनल उपलब्ध करवाये गये है. इसके साथ ही इस वित्त वर्ष में 20 स्टेशनों पर लगभग 1.67 करोड़ रुपये की लागत से 200 KW क्षमता के सोलर पैनल स्थापित किये जाने का प्रावधान है. इसके अन्तर्गत प्रत्येक स्टेशन पर 10 KW क्षमता के सोलर पैनल लगाये जायेंगे ताकि बिजली आपूर्ति न होने पर भी स्टेशनों पर लाइट की सुविधा हमेशा उपलब्ध हो सके.

उत्तर पश्चिम रेलवे पर लगाए गए 2,36,452 एलईडी लाइट

इसके साथ ही उत्तर पश्चिम रेलवे पर ऊर्जा दक्ष एलईडी तकनीक के उपयोग से राजस्व के बचत के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को भी सुनिश्चित किया जा रहा है. एलईडी फिटिंग्स उत्सर्जित प्रकाश की प्रति यूनिट (लुमेन) कम बिजली की खपत करते हैं. यह बिजली संयत्रों से ग्रीन हाउस उत्सर्जन को कम करता है तथा एलईडी के लिये कार्बन डाईऑक्सीजन उत्सर्जन भी कम है. उत्तर पष्चिम रेलवे के 572 स्टेशनों तथा 963 सर्विस बिल्डिंग्स में 100% एलईडी फिटिंग लगाई गई है. उत्तर पश्चिम रेलवे पर लगभग 2,36,452 एलईडी लाइट फिटिंग लगाई गई है, जिसके परिणामस्वरूप हर साल 103 लाख यूनिट बिजली तथा 9 करोड़ रुपये के राजस्व की बचत होती है. इसके अतिरिक्त उत्तर पश्चिम रेलवे के 28 स्टेशनों पर बेहतर प्रकाश व्यवस्था के लिये एयरपोर्ट के मानक स्तर पर प्रकाश व्यवस्था उपलब्ध करवाई गई है.

रेलवे का प्रयास है कि पर्यावरण और ऊर्जा संरक्षण के लिये यथासंभव कार्य किये जाये और पर्यावरण अनुकूल स्त्रोतों का अधिकाधिक उपयोग किया जाये. रेलवे का सौर ऊर्जा तथा ऊर्जा दक्ष उपकरणो पर यह प्रयास निरंतर और अनवरत जारी है.