Indian Railways: गर्मी की छुट्टियों और फेस्टिव सीजन में ट्रेनों में पैसेंजर्स की भीड़ होना बहुत आम बात है. ऐसे में कई बार आपको ट्रेन की कन्फर्म सीट मिलना बहुत मुश्किल होता है. लेकिन रेलवे ने आपके लिए एक ऐसा खास इंजताम कर दिया है, जिससे अब आपको हर बार आसानी से Confirm Train Ticket मिल सकता है. वेस्टर्न रेलवे ने पैसेंजर्स की सुविधा के लिए 4 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों का विस्तार किया है. यहां देखिए इन ट्रेनों की पूरी लिस्ट. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पश्चिम रेलवे (Western Railway) द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा उनकी मांग को पूरा करने के लिए विशेष किराए पर चार जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों के फेरों को मौजूदा संरचना, समय और मार्ग पर विस्‍तारित किया गया है. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है.

इन समर स्पेशल ट्रेनों का किया विस्तार

  • ट्रेन संख्‍या 04712 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्‍ताहिक स्पेशल जिसे पहले 25 जून, 2023 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 1 अक्टूबर, 2023 तक बढ़ाया गया है.
  • ट्रेन संख्या 04711 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस साप्‍ताहिक स्पेशल, जिसे पहले 24 जून, 2023 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 30 सितंबर, 2023 तक बढ़ाया गया है.
  • ट्रेन संख्‍या 04714 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 30 जून, 2023 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 29 सितंबर, 2023 तक बढ़ाया गया है
  • ट्रेन संख्या 04713 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 29 जून, 2023 तक अधिसूचित की गई थी, उसे 28 सितंबर, 2023 तक बढ़ाया गया है.
  • ट्रेन संख्‍या 09622 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 26 जून, 2023 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 25 सितंबर, 2023 तक बढ़ाया गया है.
  • ट्रेन संख्या 09621 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल, जिसे पहले 25 जून 2023 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 24 सितंबर 2023 तक बढ़ाया गया है.
  • ट्रेन संख्या 09724 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 29 जून, 2023 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 28 सितंबर, 2023 तक बढ़ाया गया है.
  • ट्रेन संख्या 09723 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल, जिसे पहले 28 जून 2023 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 27 सितंबर 2023 तक बढ़ाया गया है.

कहां कराएं बुकिंग

ट्रेन संख्या 04712, 04714, 09622 एवं 09724 के विस्‍तारित फेरों की बुकिंग 23 जून, 2023 से सभी पीआरएस काउंटरों और IRCTC की वेबसाइट पर शुरू होगी. ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.inपर जाकर अवलोकन कर सकते हैं.