ट्रेन की रिजर्व सीट पर 'अवैध कब्जा' जमाने वालों की खैर नहीं, पैसेंजर्स की शिकायतों पर रेलवे ने लिया ये एक्शन
Indian Railways Train Ticket Checking: ट्रेन की रिजर्व सीट पर भीड़ के कब्जा करने को लेकर पैसेंजर्स की शिकायतों पर रेलवे ने कड़ा एक्शन लिया है.
Indian Railways Train Ticket Checking: बीते कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर ऐसी कई सारी तस्वीरें वायरल हुई हैं, जिसमें ट्रेन के रिजर्वेशन डिब्बों में जरूरत से ज्यादा पैसेंजर्स की भीड़ ने यात्रियों को काफी परेशान किया है. लोग सोशल मीडिया पर रेलवे मंत्रालय से इसे लेकर लगातार शिकायत भी दर्ज करा रहे थे. हालांकि, रेलवे पैसेंजर्स की सुविधा और सहायता के लिए लगातार सभी आवश्यक कदम उठाने की बात भी कह रही है. रेलवे ने इन शिकायतों को पूरी गंभीरता से लेते हुए ट्रेन के अंदर भीड़ कम करने के लिए एक्शन प्लान तैयार कर लिया है.
पैसेंजर्स को हो रही असुविधा
ट्रेन के रिजर्व डिब्बे में बिना टिकट के पैसेंजर्स की आवाजाही को रोकने के लिए रेलवे लगातार कड़े कदम उठा रही है. रेलवे बोर्ड के एक सदस्य ने कहा कि ट्रेन के रिजर्व डिब्बे में अनारक्षित पैसेंजर्स के आने से साथी पैसेंजर्स को असुविधा तो होती ही है, साथ ही सिक्योरिटी का इश्यू भी होता है.
लगातार हो रही है टिकट चेकिंग
उत्तर रेलवे ने इसे लेकर बताया कि समर सीजन में रेलवे के अलग-अलग मंडलों में रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों के अंदर लगातार सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया है. इसके जरिए ट्रेन के अंदर पैसेंजर्स की भीड़ को कम करना और आरक्षित पैसेंजर्स को पूरी सुविधा के साथ सुरक्षित सफर प्रदान किया जा रहा है.
RPF भी कर रही है सहयोग
रेलवे ने बताया कि किसी भी तरह की विषम स्थिति से निपटने के लिए ट्रेनों के अंदर और स्टेशन परिसर पर टिकट चेकिंग स्टाफ की मदद के लिए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) जवान भी मौजूद होंगे.