Indian Railway Rules: सफर के दौरान गुम हो जाए ट्रेन टिकट तो? घबराएं नहीं, रेलवे के पास है इस समस्या का उपाय
Indian Railways Rules: अगर सफर के दौरान आपका टिकट खो जाए तो यात्रियों के पास क्या विकल्प है. जानिए कैसे बनवा सकते हैं डुप्लीकेट टिकट.
Indian Railways Rules: हर दिन लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा जरूरी होता है यात्रा के समय अपने टिकट का ध्यान रखना. क्या हो अगर प्लेटफॉर्म की भीड़ में आपका टिकट खो जाए. घबराने की कोई जरूरत नहीं है. रेलवे (Indian Railways) ने ऐसी स्थिति से बचने के लिए एक नियम बनाया है, जिसमें आप फिर से डुप्लीकेट टिकट बनवा सकता हैं.
बनवा सकते हैं नया टिकट
अगर सफर के दौरान आपका टिकट खो जाए तो, मोबाइल से टिकट दिखाने की सुविधा भी आपके पास नहीं है, तो आप टिकट चेकर से अपने लिए नया डुप्लीकेट टिकट (Duplicate Train Ticket) बनवा सकते हैं. इसके लिए आपको 50 रुपये का जुर्माना देना पड़ेगा. लेकिन टिकट खोने की दशा में आपको तुरंत टिकट चेकर से संपर्क करना होगा. पूरी बात जानने के बाद टिकट चेक आपके लिए नया टिकट जारी कर सकता है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
लगेगा कुछ जुर्माना
रेलवे के नियमों (Railway Rules) के मुताबिक, यदि आपने काउंटर से टिकट बनवाया है, तो चार्ट बनने के पहले टिकट खोने की सूचना देने पर आपको स्लीपर क्लास के लिए 50 रुपये और एसी क्लास के लिए 100 रुपये का जुर्माना देना होगा. वहीं अगर आपने चार्ट बनने का बाद टिकट खोने की सूचना दी है, तो आपको टिकट के 50 फीसदी तक का जुर्माना देना होता है.
ये नियम भी जान लें
यदि किसी कारणवश आपको अपने तय सीमा से आगे भी सफर करना है, तो इसके लिए भी इंडियन रेलवे ने नियम (Indian Railway Rules) बनाए हैं, जिसमें आप कुछ मामूली शुल्क देकर TTE से अपनी जर्नी को आगे के लिए बढ़ा सकते हैं और जहां तक आपको जहां तक सफर करना है, वहां तक का टिकट बनवा सकते हैं. इसके लिए आपको निश्चित पेनेल्टी देना होता है.