सावधान! अचानक पकड़ने जा रहे हैं ट्रेन, जान लें ये जरूरी नियम, वर्ना देना पड़ जाएगा भारी जुर्माना
Indian Railways: अगर जल्दीबाजी में या फिर किसी और कारण से आपने भी ट्रेन में बिना टिकट यात्रा किया, तो ये गलती आपको बहुत भारी पड़ सकती है.
Indian Railways: भारतीय रेलवे से हर रोज लाखों लोग सफर करते हैं. अगर आपको भी ट्रेन से अचानक कहीं सफर करना है तो रेलवे का एक जरूरी नियम आपको जानना बहुत जरूरी है. रेलवे अधिनियम के मुताबिक बिना टिकट रेल यात्रा आपको बहुत भारी पड़ सकती है. रेलवे लगातार सघन जांच और चेकिंग करते हुए ऐसे पैसेंजर्स पर जुर्माना लगाती है. ऐसे ही वेस्टर्न रेलवे ने भी ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा को रोकने के लिए नियमित टिकट जांच अभियान चलाया है. वेस्टर्न रेलवे (Western Railway) के मुंबई डिवीजन ने अप्रैल, 2022 से मार्च 2023 के बीच टिकट चेकिंग अभियान चलाकर ऐसे 12.57 मामलों को पता लगाया है, जहां रेलवे ने 79.48 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला है. वेस्टर्न रेलवे ने इसे एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि यह मुंबई सेंट्रल डिवीजन का अब तक का बेस्ट प्रदर्शन है. मुंबई सेंट्रल (Mumbai Central) ने ट्रेनों के साथ-साथ एसी लोकल में भी विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया है.
टार्गेट से अधिक काटा जुर्माना
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि वेस्टर्न रेलवे के मुंबई डिवीजन ने वित्त वर्ष 2022-23 में चलाए गए गहन टिकट जांच अभियानों से जुर्माने के रूप में 79.48 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है. बता दें कि वित्त वर्ष 2022-23 के लिए निर्धारित किए गए लक्ष्य 74.73 करोड़ रुपये से ये 6.35 फीसदी अधिक है.
इन कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
मुंबई मंडल ने अपने TTEs के काम की सराहना करते हुए 31 कर्मचारियों को योग्यता प्रमाण-पत्र और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया.
31 प्राप्तकर्ताओं में से सूरत के उप मुख्य टिकट निरीक्षक (Dy.CTI) लक्ष्मण कुमार ने 13,088 मामलों का पता लगाने की उपलब्धि हासिल की है और उचित टिकट के बिना यात्रा करने और बिना बुक किए सामान ले जाने वाले यात्रियों से जुर्माने के रूप में 92.47 लाख रुपये प्राप्त किए हैं.
अन्य उत्कृष्ट कर्मचारियों में सूरत के उप मुख्य टिकट निरीक्षक (Dy.CTI) अमरेश पासवान, जिन्होंने 11,001 मामलों का पता लगाया और लगभग 88.73 लाख रुपये जुर्माना लिया तथा बोरीवली के मुख्य टिकट निरीक्षक (उपसीटीआई) एल.एस. तिवारी, जिन्होंने 10,072 मामलों का पता लगाया और जुर्माने के रूप में 70.35 लाख रुपये की राशि वसूल की. सभी कर्मचारियों का कार्य-निष्पादन उल्लेखनीय रहा है और उन्होंने इस उत्कृष्ट टिकट जांच कार्य-निष्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
रेलवे लगातार करती रहती है चेकिंग
हाल ही में, 15 अप्रैल, 2023 को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (मुंबई मंडल) के पर्यवेक्षण में एसी लोकल ट्रेनों में एक औचक टिकट-जांच अभियान चलाया गया. चर्चगेट और विरार के बीच चार अलग-अलग एसी लोकल सेवाओं में औचक जांच की गई.
टीम द्वारा बिना टिकट यात्रा के 61 मामले और उच्चतर श्रेणी में यात्रा के 21 मामले पकड़े गए और यात्रियों से जुर्माने के रूप में 32,425 रुपये प्राप्त किए गए. उल्लेखनीय है कि 17 अप्रैल, 2023 तक एसी लोकल में अनियमित यात्रा के 3300 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें