Indian Railways Rules: चार्ट बनने के बाद भी मिल सकता है कन्फर्म ट्रेन टिकट, IRCTC के इस फीचर से बुकिंग होगी आसान
Indian Railways Rules: IRCTC के Charts/Vacancy ऑप्शन का इस्तेमाल करके आप चार्ट बन जाने के बाद कन्फर्म ट्रेन टिकट की बुकिंग कर सकते हैं.
Indian Railways Rules: त्योहारों के इस सीजन के दौरान घर जाने वाले पैसेंजर्स की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने कई सारे फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों को चलाया है. जिससे उन्हें घर जाने में कोई परेशानी न हो. हालांकि इन सबके बावजूद कई बार आपको ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं मिलता है. लेकिन IRCTC के एक फीचर से आपको ट्रेन का चार्ट बनने के बाद भी कन्फर्म सीट मिल सकती है. जी हां, अगर ट्रेन का चार्ट बनने के बाद भी कोई सीट खाली रह गई है या अंतिम समय में किसी पैसेंजर ने अपनी बुकिंग कैंसिल कराई है तो आप इस फीचर की सहायता से बड़ी आसानी से कन्फर्म ट्रेन टिकट पा सकते हैं. आइए जानते हैं इस फीचर के बारे में सबकुछ.
क्या है IRCTC का यह फीचर
IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको बुकिंग विंडो में ही Charts/Vacancy नाम का एक फीचर मिलता है, जिसकी सहायता से आपको चार्ट तैयार होने के बाद भी ट्रेन में कन्फर्म बुकिंग मिलती है. इस फीचर की सहायता से आप यह भी जान सकते हैं कि ट्रेन में स्लीपर और एसी क्लास में किस बोगी में कितनी सीटें खाली हैं.
IRCTC की वेबसाइट के मुताबिक कई बार पैसेंजर्स अंतिम समय में अपनी बुकिंग कैंसिल करा देते हैं, जिससे इस सीट को किसी और को अलॉट नहीं किया जा पाता है. लेकिन अब पैसेंजर्स चार्ट तैयार होने के बाद ही ऑनलाइन ही चेक कर सकते हैं कि किस बोगी में कितनी सीट खाली है और कहां आंशिक रूप से बर्थ खाली है. जहां आप अपनी बुकिंग करा सकते हैं.
चार्ट बनने के बाद कैसे मिलेगी बुकिंग
IRCTC की टिकट बुकिंग विंडो पर ऊपर साइड में Charts/Vacancy नाम का एक टैब होता है, जिस पर क्लिक करने पर एक नया विंडो खुलता है. यहां आपको जर्नी डीटेल्स भरना होता है, जिसमें आपसे ट्रेन नंबर या नाम, डेट और बोर्डिंग स्टेशन की जानकारी मांगी जाती है. इसके बाद आपको पता चल जाता है कि ट्रेन में किस बोगी में कितनी सीटें खाली है. जिसके साथ ही आप इस सीट पर आसानी से बुकिंग करा सकते हैं.