Indian Railways refund: ट्रेन चार्ट बनने के बाद टिकट कैंसिल कराने पर मिलता है रिफंड? यहां जानें पैसे वापस पाने का तरीका
Indian Railways refund: कई बार इमरजेंसी सिचुएशन में रेल टिकट के लिए चार्ट तैयार होने के बाद भी लोग सफर पर नहीं निकल पाते हैं.
Indian Railways refund: हमारे देश में रेल से सफर करने वाले लोगों की संख्या काफी अधिक है. रोजाना लाखों की संख्या में लोग एक जगह से दूसरी जगह ट्रेन के जरिए अपना सफर तय करते हैं. लिहाजा ट्रेन और टिकट से जुड़े कुछ नियमों को जान लेना हर किसी के लिए बेहद जरूरी है. कई बार इमरजेंसी सिचुएशन में रेल टिकट के लिए चार्ट तैयार होने के बाद भी लोग सफर पर नहीं निकल पाते हैं.
ऐसी स्थिति में उनका टिकट का पूरा पैसा डूब जाता है. क्योंकि रेलवे की तरफ से चार्ट तैयार होने के बाद उसको कैंसिल करने का ऑप्शन नहीं दिया जाता है. लेकिन रेलवे ने कुछ महीने पहले ही बताया था कि अगर आपको इमरजेंसी में चार्ट तैयार होने के बाद में टिकट कैंसिल कराना पड़े तो भी आप उस टिकट के रिफंड के लिए आप कैसे अप्लाई कर सकते हैं. आज हम आपको उस तरीके को बताने जा रहे हैं. जिसे अपनाकर आप टिकट का पैसा वापस पा सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
आरक्षण चार्ट तैयार होने के बाद कर सकते हैं यह काम
चार्ट तैयार होने के बाद ई-टिकट कैंसिल नहीं किया जा सकता है. यात्री ऐसे मामलों के लिए ऑनलाइन टीडीआर फाइलिंग का उपयोग कर सकते हैं. यह एक आईआरसीटीसी द्वारा प्रदान की गई ट्रैकिंग सेवा है. जिसके माध्यम से धनवापसी मामले की स्थिति को ट्रैक किया जा सकता है. टीडीआर रेलवे के नियमों के अनुसार दाखिल किया जा सकता है.
रेलवे ने बताया था यह रास्ता
रेलवे की ओर से जारी किए गए ट्वीट में बताया गया था कि बिना यात्रा किए गए टिकटों पर रेलवे की ओर से रिफंड दिया जाता है. इसके लिए आपको टिकट डिपॉजिट रसीद याी टीडीआर जमा करना होता है. टीडीआर ऑनलाइन फाइल करने के लिए आपको कुछ तरीकों का ध्यान रखना होगा. सबसे पहले IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. My Account का ऑप्शन के बाद ड्रॉप डाउन मेन्यू में जाकर My transaction पर क्लिक करना होगा. यहां पर आपको टीडीआर फाइल का ऑप्शन मिल जाएगा.
इस तरह वापस पा सकते हैं टिकट का पैसा
यहां आपको यात्री के बारे में पूरी जानकारी देनी होगी, जिसके नाम पर टिकट बुकिंग है. इसके बाद में आपको अपना पीएनआर नंबर, ट्रेन नंबर और कैप्चा कोड फिल करना होगा. इसके बाद में कैंसिल करने के नियमों वाले बॉक्स पर टिक करने के बाद क्लिक करना होगा. फिर बुकिंग के समय दिए गए नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे सब्मिट करने के बाद रद्द टिकट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके रिफंड पैसा की लेटेस्ट अपडेट्स स्क्रीन पर शो हो जाएगी.