Indian Railways: पूरे देश के लिए रेलवे ट्रांसपोर्टेशन का अहम माध्यम है और कई सारे लोग रोजाना इसका इस्तेमाल करते हैं. अगर आपको भी ट्रेन से कहीं जाना हो, तो गाड़ी किस प्लेटफॉर्म पर आएगी से लेकर गाड़ी कितनी देर में आएगी, ऐसे तमाम जानकारियों के लिए आप रेलवे स्टेशन पर मौजूद पूछताछ केंद्र का रुख करते हैं. यह पूछताछ केंद्र आपकी सभी तरह के सवालों  का सिंगल स्टॉप सॉल्यूशन देते हैं. हालांकि रेलवे के इन पूछताछ केंद्रों को 'सहयोग' (Sahyog) नाम से जाना जाएगा. इसके लिए रेलवे बोर्ड ने बकायदा सर्कुलर भी जारी कर दिया है. 

पूछताछ केंद्रों का नाम बदला

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेल मंत्रालय के रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने सोमवार को जारी एक सर्कुलर में कहा है कि सभी जोन में रेलवे स्टेशनों पर पाए जाने वाले रेलवे पूछताछ केंद्रों (Railway Enquiry cum Information Booth/Counter) को अब 'सहयोग' (Sahyog) केंद्र के नाम से जाना जाएगा. 

रेलवे बोर्ड ने बताया कि इसे लेकर सभी जरूरी विभागों को निर्देश दिया जा चुका है.