घाटी में सामान्य हुई रेल सेवा, कश्मीर घूमने जाना होगा और आसान
श्रीनगर और बरामुला के बीच ट्रेन सेवा बहाल करने के बाद रेलवे ने श्रीनगर से बानिहाल के बीच रेलवे की सेवा को बहाल करने का फैसला लिया है. सामान्य सेवा शुरू करने के पहले रविवार को रेलवे ने कड़ी सुरक्षा के बीच इस रूट पर ट्रायल किया गया.
श्रीनगर और बरामुला के बीच ट्रेन सेवा बहाल करने के बाद रेलवे ने श्रीनगर से बानिहाल के बीच रेलवे की सेवा को बहाल करने का फैसला लिया है. सामान्य सेवा शुरू करने के पहले रविवार को रेलवे ने कड़ी सुरक्षा के बीच इस रूट पर ट्रायल किया गया.
धारा 370 हटने के बाद बंद हो गई थी सेवा
जम्मू - कश्मीर में 5 अगस्त को धारा 370 को हटा जाने के बाद से ही सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए घाटी में रेलवे की सेवाओं को बंद कर दिया गया था. करीब तीन महीनों के बाद बंद पड़ी रेल सेवा को रविवार को पूरी तरह से बहाल कर दिया गया. रेलवे प्रबंधन के मुताबिक लोगों को हो रही दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है.
किया गया ट्रायल रन
बीती सोमवार को श्रीनगर-बारामुला रेल लाइन पर ट्राइल रन किया गया था. इसके बाद मंगलवार से इस रूट पर सेवाओं को बहाल कर दिया गया. वहीं शनिवार को श्रीनगर-बानिहाल रेल लाइन पर भारतीय रेलवे और सुरक्षाबलों के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में ट्राइल रन किया गया. सोमवार से आम लोगों के लिए इस सेवा को शुरू कर दिया जाएगा.
सर्दियों में बंद हो जाते हैं राजमार्ग
रेलवे पुलिस के एसएसपी शौकत हुसैन ने कहा कि "यहाँ पिछले करीब तीन महीने से रेल सेवा बाँध थी उसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना पड़ रहा था. उन्होंने बताया कि घाटी में राष्ट्रीय राजमर्ग अक्सर सर्दियों में बंद रेहता है. इसलिए रेल सेवाओं का चलाया जाना बहुत जरूरी हो जाता है. इसी को ध्यान में रखते हुए ये फैसला किया गया. इसी के चलते पहले श्रीनगर-बारामुला के बीच रेल सेवा शुरू की गई और रविवार को श्रीनगर-बानिहाल रेल लाईन पर ट्रायल रन किया गया.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए
उन्होंने कहा कि जहां तक सुरक्षा का सवाल है रेलवे और पुलिस एक साथ मिलकर काम कर रही है. उन्होने बताया कि हर जगह चाहे वो ट्रैक की सुरक्षा हो या रेलवे स्टेशन की हर जगह रेलवे और जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.