भारतीय रेल की ओर से यात्रियों की सुविधाओ में लगातार वृद्धि की जा रही है. रेलवे की ओर से स्टेशनों पर बैटरी चलित छोटी कार उपलब्ध करायी जा रही है इस छोटी कार वरिष्ठ नागरिक एवं विकलांग यात्रियों को रेल परिसर से सीधे अपने डिब्बे तक पहुंचाने में मदद कर रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन शहरों में मिल रही सुविधा

रेलवे की ओर से दिल्ली, मुम्बई, गुजरात सहित देश के कई रेलवे स्टेशनों पर बैटरी चलित छोटी गाड़ियों की सुविधा चलाई जा रही है. इस सुविधा के जरिए स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया से सीधे अपनी रेलगाड़ी के डिब्बे तक पहुंचा जा सकता है.

देना होता है मामूली शुल्क

बैटरी चलित छोटी गाड़ियों की सुविधा के लिए यात्रियों को मामूली शुल्क भी देना होता है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रति व्यक्ति 24 रुपये व 120 रुपये में पूरी बैटरी कार को बुक कराया जा सकता है.

नई दिल्ली स्टेशन पर ऐसे करें बुकिंग

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बैटरी से चलने वाली कार को बुक करने के लिए आप 8447478686 नम्बर पर फोन कर बुकिंग करा सकते हैं. विकलांग और वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिक्ता के आधार पर बैटरी से चलने वाली कार उपलब्ध कराई जाती है. वहीं स्टेशन पर मे हाई हेल्प यू डेस्क पर जा कर भी बुकिंग कराई जा सकती है.

इस कार का ये है फायदा

इस बैटरी ऑपरेटेड रिक्शा का सबसे बड़ा फायदा है कि यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक पहुंचने के लिए सीढियां नहीं चढ़नी पड़ती हैं. वहीं यात्रियों को भारी सामान एक जगह से दूसरी जगह तक नहीं ले जाना पड़ता है. बैटरी से चलने वाली कार आसानी से यात्रियों को प्लेटफार्म तक पहुंचा देती है.